Trending Photos
Mantra Jaap: हिंदू शास्त्रों में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करने और उनकी उपासना करने से भक्तों को विशेष फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन शास्त्रों में गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपायों के बारे में भी बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि अगर इस दिन श्री हरि की पूजा की जाए,तो व्यक्ति को सभी संकटों से छुटकारा मिलता है. इस दिन ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपायों के बारे में बताया गया है.
शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि अगर काफी लंबे समय से आपकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है, तो गुरुवार के दिन भगवान नरसिंह के कुछ मंत्रों का जाप आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर सकता है. किसी विशेष इच्छा के आधार पर ही भगवान के अवतार को चुनना चाहिए. जानें किस इच्छा के लिए किस अवतार की पूजा करें.
इन उपायों को करने से कष्टों से मिलेगी मुक्ति
शत्रुओं के नाश के लिए
अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं और आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो ये उपाय आपको शत्रुओं के नाश के लिए सफलता दिला सकता है. गुरुवार के दिन भगवान नरसिंह की पूजा करने की सलाह दी जाती है. इस बात का ध्यान रखें कि ये मंदिर किसी सुनसान जगह या फिर जंगल में हो तो उत्तम है. अन्यथा किसी भी स्थान पर कर सकते हैं. मंदिर में बैठकर भगवान नरसिंह के मंत्रों का जाप आपको शत्रुओं से मुक्ति दिलाएगा.
प्रेम संबंध अनुकूल करने के लिए
शास्त्रों के अनुसार प्रेम संबंधों में अनुकूला और सफलता पाने के लिए गुरुवार के दिन रादा-कृष्ण की सेवा करनी चाहिए. राधा-कृष्ण के मंदिर में जाकर उन्हें पीले पुष्प, पीले वस्त्र और पीली मिठाई आदि अर्पित करें. इसके बाद इनके मंत्रों का जाप करने से विशेष लाभ होगा. सच्चे मन से की गई अराधना से व्यक्ति को विशेष लाभ होगा.
सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए
अगर आपकी कोई खास इच्छा है, जो आसानी से पूरी नहीं हो रही है, तो इसके लिए गुरुवार के दिन विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ का अनुष्ठान आरंभ करें. नियमित रूप से स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें और उसके बाद 51 पाठ विष्णु सहस्त्रनाम के करें. ये उपाय आपको लगातार 21 दिन तक करना है. इस उपाय को करने से आपकी बड़ी से बड़ी समस्या भी हल हो जाएगी.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)