Trending Photos
Vaishakh Purnima 2024: सनातन धर्म में हर तिथि का अपना विशेष महत्व है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन बुद्ध पूर्णिमा भी मनाई जाती है. हिंदू शास्त्रों में बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन किए गए कुछ विशेष कार्य मां लक्ष्मी की कृपा बरसाते हैं.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन किए किया गया दान घर में धनवर्षा करता है व्यक्ति को लाभ ही लाभ होता है और जीवन में शांति बनी रहती है. कुल मिलाकर बुद्ध पूर्णिमा के दिन किया गया 3 चीजों का दान विशेष फलदायी माना गया है.
कब है बुद्ध पूर्णिमा
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार बुद्ध पूर्णिमा 23 मई के दिन मनाई जा रही है. इस दिन सुबह शुभ मुहूर्त में स्नान-दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में इस दिन को बहुत ही शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान विशेष फल प्रदान करता है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए देशभर में इस त्योहार को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.
करें इन चीजों का दान
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन 3 चीजों का दान धनवर्षा करता है. साथ ही, साधक को बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है. बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन जल, शक्कर और धार्मिक पुस्तकों का दान करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. साथ ही, मां सरस्वती भी प्रसन्न होती हैं.
मान्यता है कि इस दिन बुद्धि की वर्षा होती है. इस दिन दोपहर 12 बजे तक व्रत करें और इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी जी की पूजा करें और उनकी आरती उतारें. इससे साधक में तीव्र बुद्धि का विकास होता है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के योग बनते हैं. वहीं, इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से घर में धनवर्षा के योग बनते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)