साल के अंत में कई शुभ ग्रह बदलेंगे चाल, शुरू होगा 6 राशि वालों का गोल्डन टाइम
Advertisement
trendingNow12545187

साल के अंत में कई शुभ ग्रह बदलेंगे चाल, शुरू होगा 6 राशि वालों का गोल्डन टाइम

December Grah Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिसंबर में बुध, शुक्र और सूर्य अपनी चाल बदलेंगे. ग्रहों की चाल का 6 राशियों पर विशेष असर होगा. 

साल के अंत में कई शुभ ग्रह बदलेंगे चाल, शुरू होगा 6 राशि वालों का गोल्डन टाइम

December Grah Gochar: साल का आखिरी महीना चल रहा है और कुछ दिनों बाद नए साल (2025) का आगाज हो जाएगा. नया साल शुरू होने से पहले यानी दिसंबर में कई शुभ ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. इस महीने सूर्य, बुध और शुक्र अपनी चाल बदलेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 2 दिसंबर को शुक्र देव मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. जबकि, 7 दिसंबर को मंगल देव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा 11 दिसंबर को बुध ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. फिर, 15 दिसंबर को ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि शुभ ग्रहों का किन राशि वालों के जीवन पर सकारात्मक असर होगा.

मेष राशि

दिसंबर में होने वाले ग्रह-गोचर का मेष राशि पर खास असर होगा. ग्रहों की चाल बदलने से इस राशि के जातकों को गजब का आर्थिक लाभ होगा. नौकरी-व्यापार में तरक्की के कई योग बनेंगे. व्यापार में आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. कार्यक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. लव पार्टनर के साथ रिश्तों में सुधार होगा. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ा शुभ समाचार प्राप्त होगा. 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को ग्रह-गोचर का विशेष लाभ प्राप्त होगा. निवेशकों को शुक्र, बुध और सूर्य ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होगी. करियर में जबरदस्त सफलता के संकेत हैं. अविवाहित जातकों को शादी का प्रस्ताव मिलेगा. आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. प्रॉपर्टी से जुड़े कार्यों में धन लाभ होगा. कारोबार में आर्थिक उन्नति होगी. 

सिंह राशि

ग्रहों की बदलती चाल का सिंह राशि पर खास असर होगा. व्यापार करने वालों को कमाई के नए साधन नजर आएंगे. बिजनेस में आर्थिक निवेश से विशेष लाभ होगा. धन की स्थिति में सुधार होगा. किसी बड़े कर्ज से मुक्ति मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन का योग बन सकता है. 

तुला राशि

इस राशि के लिए ग्रहों का परिवर्तन खास माना जा रहा है. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है. कारोबार में आर्थिक उन्नति होगी. व्यापार में विस्तार होगा. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. छात्र बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. 

मकर राशि

इस राशि के लिए दिसंबर का महीना बेहद शुभ रहेगा. इस महीने मनचाहे परिणाम प्राप्त होंगे. व्यापार करने वालों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक सुधार होगा. विदेश यात्रा का योग बनेगा. सामाजिक कार्यों में मान-सम्मान मिलेगा. जीवनसाथी से चल रहा मनमुटाव दूर होगा.

कुंभ राशि

दिसंबर का महीना कुंभ राशि वालों के लिए शुभ और मंगलकारी है. इस महीने रुके हुए तमाम कार्यों में गति आएगी. व्यापार में आर्थिक हालात अच्छे होंगे. कार्यस्थल पर अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन या प्रमोशन हो सकता है. कोई बड़ी आर्थिक योजना साकार होगी. 

Trending news