Planet Transit in November 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवंबर काफी खास रहने वाला है. इस महीने में सूर्य, शुक्र समेत कई बड़े ग्रह चाल परिवर्तन करेंगे जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा.
Trending Photos
November Grah Gochar 2024: दिवाली के त्योहार के साथ नवंबर महीने की शुरुआत हो गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये महीना काफी खास रहने वाला है. इस महीने में सूर्य, शुक्र समेत कई बड़े ग्रह चाल परिवर्तन करेंगे जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा. कुछ राशियों के लोगों पर प्रभाव शुभ हो सकता है तो किसी के लिए अशुभ. आइए जानते हैं इस महीने कौन से ग्रह कब-कब चाल परिवर्तन करेंगे.
नवंबर में शुक्र गोचर
सुख-सुविधाओं, धन, वैभव के दाता शुक्र 7 नवंबर को राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार 07 नवंबर को रात 3 बजकर 40 मिनट पर शुक्र वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे.
यह भी पढ़ें: देवउठनी एकादशी पर करें ये सरल उपाय, आर्थिक तंगी समेत कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा!
शनि करेंगे चाल परिवर्तन
ज्योतिष गणना के अनुसार 15 नवंबर को शाम के समय 05 बजकर 11 मिनट पर न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहे हैं.
ग्रहों के राजा का राशि परिवर्तन
ज्योतिष गणना के अनुसार 16 नवंबर को ग्रहों के राजा यानी सूर्य ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर तुला राशि में से निकलकर वृश्चिक में गोचर करेंगे. इस दिन वृश्चिक संक्रांति मनाई जाएगी.
बुध की चाल परिवर्तन
26 नवंबर को सुबह 07 बजकर 40 मिनट पर बुध ग्रह वृश्चिक राशि में वक्री होने जा रहे हैं. इससे कुछ राशि के जातकों को नकारात्मक प्रभाव झेलना पड़ सकता है. वहीं, 4 दिन बाद यानी 30 नवंबर को बुध रात के 08 बजकर 20 मिनट पर वृश्चिक राशि में अस्त होंगे.
बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन
ज्योतिष गणना के अनुसार 28 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 11 मिनट पर बृहस्पति मृगशिरा नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इससे मेष, मिथुन, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों को शुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है.
इन 3 राशियों की पलटेगी किस्मत
1. कर्क राशि
कर्क राशि के लोग जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें जॉब का ऑफर मिल सकता है. कोई मनोकामना पूरी हो सकती है. वैवाहिक जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
2. सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के करियर के लिए समय अनुकूल रहने वाला है. दांपत्य जीवन की समस्याओं दूर होंगी और जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.
3. धनु राशि
धनु राशि की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन लाभ के योग बन सकते हैं. मन प्रसन्न रहेगा और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सोमवार के दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें ये सरल काम, मनोकामनाएं भी होंगी पूरी!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)