Trending Photos
Aamlaki Ekadashi 2024 Upay: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व है. एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है. आज यानी 20 मार्च को रंगभरी एकादशी है. होली के महीने में आने वाली एकादशी को रंगभरी एकादशी के नाम से जाना जाता है. ये एक मात्र ऐसी एकादशी है जिस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ शिव-गौरी की भी पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन शिवजी माता पार्वती को शादी के बाद पहली बार काशी लेकर आए थे. रंगभरी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की भी पूजा करते हैं इसलिए इसका दूसरा नाम आमलकी एकादशी भी है.
रंगभरी एकादशी के दिन भगवान विष्णु, माता पार्वती और शिवजी की पूजा के साथ कुछ उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. कहते हैं इन उपायों को करने से व्यक्ति की हर समस्या का निदान हो जाता है और उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
रंगभरी एकादशी के दिन कर लें ये उपाय
- रंगभरी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करना शुभ रहता है. आंवले की पेड़ की पूजा करते समय जल चढञाकर, फूल, फल और दीपक जलाएं. इसके बाद 9 बार पेड़ की परिक्रमा करें. कहते हैं इससे हर बीमारी दूर हो जाती है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
- रंगभरी एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें और पूजा में केसर और चंदन मिलाकर तिलक लगाएं. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रंगभरी एकादशी के दिन शिव मंदिर में जाकर भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करें और उन्हें चंदन का तिलक लगाएं. आखिर में गुलाल अर्पित कर अपनी मनोकामना कहें. कहते हैं इससे हर इच्छा पूरी होती है और वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है.
- रंगभरी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को नारियल और बादाम का भोग लगाएं. कहते हैं ऐसा 24 एकादशी करने से जीवन में आ रही सारी बाधाएं दूर हो जाती है साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)