Trending Photos
Grah Gochar Effect 2024: हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है. हर माह कई ग्रह गोचर कई सभी 12 राशियों को प्रभावित करते हैं. बता दें कि सितंबर माह की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में कई ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करेंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सितंबर माह में चार बड़े ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. पंचांग के अनुसार इस माह बुध, सूर्य, शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे. इस दौरान कई राशि वालों को विशेष धनलाभ होने वाला है. वहीं, कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हें इस समय सावधान रहना होगा. सितंबर में हम जानेंगे किन राशियों को विशेष लाभ होगा.
सितंबर में ये ग्रह करेंगे गोचर 2024
वैदिंक पंचांग के अनुसार सितंबर माह में कई बड़े ग्रह गोचर करने जा रहे हैं. बता दें कि 4 सितंबर को बुध ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं, 16 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में गोचर कर सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगे. धन के दाता शुक्र 18 सितंबर को गोतर करने जा रहे हैं. बता दें कि शुक्र तुला राशि में प्रवेश करेंगे. और आखिर में 23 सितंबर को बुध सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर कर जाएंगे.
सितंबर में ग्रह गोचर से इन राशियों को होगा लाभ
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सितंबर में ग्रहों का गोचर मेष राशि वालों के लिए विशेष लाभदायी रहने वाला है. इस दौरान इन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में उन्नति के संकेत मिल रहे हैं. इस दौरान जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अच्छा अवसर मिल सकता है. सफलता मिलेगी. परिवार के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और उनका सहयोग प्राप्त होगा.
कन्या राशि
बता दें कि कन्या राशि वालों के लिए ,सितंबर का महीना बेहद खास रहने वाला है. इस दौरान उन्हें विशेष लाभ होगा. अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में योग बन रहे हैं. आमदनी के अच्छे स्रोत बनेंगे. वहीं, इस दौरान पुराने निवेश से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा और कुछ खास लोगों से भी इस समय परिचय होगा.
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सितंबर माह का ग्रह गोचर तुला राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस दौरान आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी. वहीं, अगर किसी निवेश की योजना बना रहे हैं, तो इस समय अच्छा लाभ हो सकता है. निवेश करने के लिए ये समय अच्छा है. गृहस्थ जीवन में व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. शांति मिलेगी. इस समय परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)