Kachua Ring: रंक से राजा बना सकती है कछुए की अंगूठी, पहनने से पहले जान लें नियम, फायदे-नुकसान
Advertisement
trendingNow12265688

Kachua Ring: रंक से राजा बना सकती है कछुए की अंगूठी, पहनने से पहले जान लें नियम, फायदे-नुकसान

Kachua Anguthi Pehanne ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में कछुए की अंगूठी धारण करना बहुत शुभ माना जाता है. इस अंगूठी को धारण करने से व्यक्ति को जीवन में धन की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. 

Kachua Ring: रंक से राजा बना सकती है कछुए की अंगूठी, पहनने से पहले जान लें नियम, फायदे-नुकसान

Kachua Ring Benefits: ज्योतिष शास्त्र में कछुए की अंगूठी धारण करना बहुत शुभ माना जाता है. इस अंगूठी को धारण करने से व्यक्ति को जीवन में धन की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. इसके अलावा जीवन की कई समस्याओं को दूर करने में ये अंगूठी बहुत कारगर मानी जाती है. इसको धारण करने से पहले कई नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है वरना अशुभ परिणाम भी झेलने पढ़ सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी रत्न या अंगूठी धारण करने से पहले किसी विद्वान और ज्योतिषी की सलाह लेनी बहुत जरूरी है. 

कछुए की अंगूठी के फायदे
- शास्त्रों के अनुसार कछुए की अंगूठी धन को आकर्षित करती है.
जो कछुए की अंगूठी धारण करता है उसके जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती है.
कछुए की अंगूठी पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
जिन लोगों की आर्थिक स्थिति बुरी होती है उनके लिए कछुए की अंगूठी पहनना लाभदायक होता है.

किन राशियों को पहननी चाहिए कछुए की अंगूठी?
रत्न शास्त्र के अनुसार वृषभ और मकर राशि के जातकों के लिए कछुए की अंगूठी पहनना लाभदायक माना जाता है. इससे इन लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है और लव लाइफ में सुधार होता है.

किन लोगों को नहीं पहननी चाहिए कछुए की अंगूठी?
वैसे तो कछुए की अंगूठी पहनने से बहुत फायदे मिलते हैं लेकिन हर किसी के लिए ये शुभ नहीं मानी जाती है. रत्न शास्त्र की मानें तो मेष, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को कछुए की अंगूठी पहनने से बचना चाहिए. इससे इन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है.

यह भी पढ़ें: जीवन की कई बड़ी समस्याएं दूर कर देगा ये 1 शब्द, आज से शुरू कर दें जाप

 

धारण करने के नियम
हमेशा चांदी की कछुए की अंगूठी पहनना ही शुभ परिणाम देती है.
पूर्णिमा के दिन कछुए की अंगूठी खरीदनी चाहिए.
 अंगूठी धारण करने के लिए शुक्रवार का दिन भी अच्छा माना जाता है क्योंकि ये दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है.
धारण करने से पहले उसे कच्चे दूध या गंगाजल से शुद्ध कर लें.
शुद्ध करने के बाद इसे मां लक्ष्मी की चरणों में रख दें फिर श्रीसूक्त का पाठ करें. 
ध्यान रखें कि कछुए का मुख आपकी ओर हो, इससे धन आपकी ओर आकर्षित होगा.

(Disclaimer: कोई भी रत्न या अंगूठी धारण करने से पहले किसी विद्वान या ज्योतिषी की सलाह जरूर लें. यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news