Vrindavan: वृंदावन से वापस आते हुए साथ ले आएं ये 2 चीजें, जीवन में कभी नहीं टकराएगा दुख, हर संकट से बचाएंगे पालनहार
Advertisement
trendingNow12228217

Vrindavan: वृंदावन से वापस आते हुए साथ ले आएं ये 2 चीजें, जीवन में कभी नहीं टकराएगा दुख, हर संकट से बचाएंगे पालनहार

Vrindavan Upay: मथुरा-वृंदावन को भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की नगरी के नाम से जाना जाता है. भगवान के दर्शन के लिए यहां दूर-दूर से भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है. अगर आप भी वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो वहां से ये दो चीजें जरूर लेकर आएं. 

 

vrindavan astro tips

Vrindavan Astro Tips: उत्तर प्रदेश में स्थित मथुरा वृंदावन को भगवान श्री कृष्ण की नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की लंबी कातर देखने को मिलती है. वहीं. बरसाने में भी राधा रानीके लिए दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण के 7 मंदिरों में से एक बांके बिहारी मंदिर है. इस मंदिर के आज भी कई ऐसे रहस्य हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. कहते हैं कि अगर यहां सच्चे मन से जाओ तो व्यक्ति का मन राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण में रम जाता है. 

वृंदावन की मिट्टी को लेकर ऐसी मान्यता है कि यहां कि मिट्टी में बहुत शक्ति है. इसे ब्रज की रज के नाम से भी जाना जाता है. इस मिट्टी को लेकर मान्यता है कि इसे लगाने मात्र से व्यक्ति का रोग दूर हो जाता है. सुख-समद्धि की प्राप्ति होती है और व्यक्ति के जीवन में खुशियां आती हैं. कहते हैं कि यमुना का जल भी व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति दिलाता है. कहते हैं कि अगर आप भगवान के दर्शन करने के लिए वृंदावन गए हैं, तो इन 2 चीजों को कभी भी न लाना भूलें. 

Vaishakh Month 2024: करोड़पति बनने की इच्छा पूरी करता है वैशाख माह में तुलसी से जुड़ा ये उपाय
 

वृंदावन से घर ले आएं ये 2 चीजें

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार अगर आप वृंदावन गए हैं, तो वहां ये 2 चीज अवश्य ले आएं. इन्हें घर लाकर रखने मात्र से ही सभी दुख-दर्द कट जाते हैं. वहीं, व्यक्ति को जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है. 

घर लाएं ये 2 चीजें

ब्रज के कई ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि ब्रज की मिट्टी में भी भगवान की कृपा बसी है और इससे भगवान का लगाव रहा है. ऐसे में इस मिट्टी को मस्तक पर लगाने मात्र से ही व्यक्ति के जीवन में बदलाव आ जाता है. पंडितों का कहना है कि वृंदावन की मिट्टी को मुट्ठी में भरकर आस्था के साथ घर ले जाकर रख लें. अगले दिन स्नान के बाद जहां भी ठाकुर जी का स्थान है वहां रज रख दें. नियमित रूप से स्नान के बाद थोड़ी सी रज मस्तक पर लगाएं और मुंह में डाल लें. इससे आपको बदलाव नजर आने लगेंगे. 

मई का महीना इन राशियों के लिए वरदान समान, हर कदम पर मिलेगी सफलता, छप्‍पर फाड़ धन
 

धन वृद्धि के लिए यहां रखें रज 

अगर आप धन में वृद्धि न होने और बरकत न होने की वजह से परेशान हैं, तो वृंदावन से रज ले आएं और इसे एक छोटे पैकेट में डाल दें. अब इसे अपनी तिजोरी या जहां भी पैसे रखते हैं, उस स्थान पर डाल दें. इससे मां लक्ष्मी प्रभावित होती हैं और घर में बरकत बढ़ने के सथ इनकम के सोर्स भी बढ़ते हैं. 

यमुना का जल 

यमुना का जल गंगा के जल की तरह की पवित्र होता है. इसलिए ब्रज से रज के साथ यमुना का जल भी ले आएं. घर में किसी भी तरह की नकारात्मकता और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर यमुना का जल लेकर घर में छिड़क दें. इससे सभी बुरी शक्तियां प्रभावित होंगी और घर पर राधा रानी और श्री कृष्ण की कृपा बनी रहेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news