Trending Photos
नई दिल्ली: आमतौर पर किसी भी ग्रह का अस्त (Ast) होना अशुभ माना जाता है, लेकिन कई बार अस्त ग्रह भी कुछ राशियों (Zodiac Sign) को शुभ फल देते हैं. ज्योतिष में ग्रहों के सेनापति माने गए मंगल ग्रह 17 अगस्त को अस्त हो चुके हैं. वे साहस, शक्ति, संपत्ति के कारक हैं. यदि कुंडली (Kundali) में मंगल शुभ हो तो व्यक्ति को जिंदगी में कई सुख मिलते हैं. यदि चुनौतियां आ भी जाएं तो वह अपने साहस से उन्हें पार कर लेता है. वहीं इस ग्रह का कमजोर स्थिति में होना व्यक्ति की जिंदगी में कई समस्याएं (Problems) लाता है. आइए जानते हैं मंगल का अस्त होना किन राशियों के लिए शुभ है.
वृष राशि: इस राशि के जातकों के लिए मंगल का अस्त होना कई लिहाज से लाभदायक साबित होगा. लंबे समय से चली आ रही परेशानियां खत्म होंगी. पैसे मिलेंगे, पुरानी समस्याएं दूर होंगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. घर-वाहन खरीदने के योग बनेंगे.
यह भी पढ़ें: Palmistry: आपकी Life के बारे में सब कुछ बता देती हैं हाथ की ये 4 रेखाएं, ये है जानने का तरीका
मिथुन राशि: इस राशि के लोगों को भी पैसे की तंगी से राहत मिलेगी. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा, खुशियां मिलेंगी. धार्मिक कार्य में शामिल हो सकते हैं.
मकर राशि: इस राशि वालों के लिए भी मंगल का अस्त होना धन लाभ कराएगा. सेहत बेहतर होगी. वाहन-गाड़ी खरीदेंगे. पुराना रुका लेन-देन अभी करने के लिए अच्छा समय है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)