New Year 2021 Auspicious Yog: नए साल की शुरुआत महायोग के साथ, पहले दिन तीन बेहद शुभ संयोग
Advertisement
trendingNow1814843

New Year 2021 Auspicious Yog: नए साल की शुरुआत महायोग के साथ, पहले दिन तीन बेहद शुभ संयोग

साल 2020 सभी के लिए अलग-अलग फलों वाला रहा. लेकिन साल 2021 (New Year 2021) कई शुभ संयोग और शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) लेकर आ रहा है. यहां तक कि नए साल की शुरुआत ही कई अद्भुत संयोग के साथ हो रही है, जो जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: नया साल यानी कि 2021 (New Year 2021) के आने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं. नए साल के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं. कोरोना (Coronavirus) कहर के बीच लोगों को बेसब्री से नए साल का इंतजार है. हर किसी के दिल में आशा है कि नया साल खुशियां और शुभ संदेश लेकर आएगा.

  1. साल के पहले दिन सूर्योदय तक अमृत सिद्धि योग रहेगा
  2. 1 जनवरी 2021 को सूर्योदय तक गुरु पुष्प योग रहेगा
  3. नए साल की पूर्व संध्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है

न्यू ईयर (New Year 2021) अपने साथ नई उम्मीदें, नई खुशियां, नए सपने और नए त्योहार लेकर आता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, साल 2021 कई शुभ संयोग और शुभ मुहूर्त (New Year 2021 Auspicious Yog) लेकर आया है. नए साल की शुरुआत में ही कई ऐसे संयोग बन रहे हैं, जो जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे.

सभी कार्य होंगे सिद्ध

गौरतलब है कि नए साल पर गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yog), अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yog) और सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvarth Siddhi Yog) बन रहे हैं, जो बेहद शुभ होते  हैं. ऐसी मान्यता है कि इन शुभ योगों में किए जाने वाले सभी कार्य पूर्ण होते हैं. जानिए इन शुभ योगों के बारे में.

VIDEO

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: अभी छोड़ दें ये 4 गंदी आदतें, नहीं तो मां लक्ष्मी कर देगी कंगाल

नए साल पर बन रहे हैं ये बेहद शुभ संयोग

1. साल के पहले दिन 1 जनवरी 2021 को सूर्योदय तक अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yog) रहेगा. यह शुभ संयोग साल 2020 के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसंबर को शाम 7 बजकर 49 मिनट से ही शुरू हो जाएगा. यह शुभ योग अगले दिन सूर्य उदय होने तक रहेगा.
2. साल के पहले दिन यानी कि 1 जनवरी सूर्योदय तक गुरु पुष्य योग (Guru Pushya Yog) रहेगा. यह योग भी 31 दिसंबर को शाम शाम 7 बजकर 49 मिनट से ही शुरू हो जाएगा. सनातन धर्म के अनुसार, यदि जातक इस योग में भगवान सूर्य की पूजा करें तो उनका शरीर निरोग रहता है.
3. नए साल की पूर्व संध्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvarth Siddhi Yog) बन रहा है. इस योग में किया गया कोई भी काम हर प्रकार से सिद्ध होता है. यह शुभ योग (Shubh Muhurat) 31 दिसंबर को सूर्योदय से 1 जनवरी सूर्योदय तक लगा रहेगा.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news