मंगलवार को क्या न करें? हनुमान जी का आशीर्वाद चाहिए तो भूल से भी न करें ये काम
Advertisement
trendingNow1830515

मंगलवार को क्या न करें? हनुमान जी का आशीर्वाद चाहिए तो भूल से भी न करें ये काम

कई लोग जाने-अनजाने मंगलवार (Tuesday) को कुछ गलतियां कर बैठते हैं. उन गलतियों की वजह से उनको हनुमान जी (Hanuman Ji) की कृपा से वंचित रहना पड़ता है. आज जानिए कि मंगलवार के दिन कौन से काम नहीं चाहिए.

मंगलवार को क्या न करें? हनुमान जी का आशीर्वाद चाहिए तो भूल से भी न करें ये काम

नई दिल्ली. मंगलवार के दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) की उपासना की जाती है. इस दिन हनुमान जी की पूजा  (Hanuman Puja) करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

  1. मंगलवार को हनुमान जी की होती है पूजा
  2. इस दिन भूल से भी नहीं करने चाहिए कुछ काम
  3. हनुमान जी हो जाते हैं रुष्ट

मंगलवार को नहीं करने चाहिए ये काम

कई लोग मंगलवार (Tuesday) को कुछ गलतियां कर बैठते हैं. उनकी वजह से उनको हनुमान जी (Hanuman Ji) की कृपा से वंचित रहना पड़ता है. आज जानिए कि मंगलवार के दिन कौन से काम नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ें- Magh Maas 2021: माघ महीने में जरूर करें ये काम, बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा

शृंगार का सामान खरीदना होता है अशुभ

मंगलवार को शृंगार का सामान (Makeup Accessories) खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन (Married Life) में परेशानी आती है. सोमवार और शुक्रवार के दिन शृंगार का सामान खरीदना शुभ माना जाता है.

गलती से भी न खरीदें दूध से बनी चीजें

मंगलवार (Tuesday) को दूध से बनी कोई भी मिठाई (Sweet) खरीदना अशुभ माना जाता है. इस दिन भूल से भी बर्फी, कलाकंद और रबड़ी न खरीदें. मंगलवार के दिन दूछ से बनी कोई चीज दान (Daan) भी नहीं करनी चाहिए. इस दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) को बेसन (Besan) या बूंदी के लड्डू का ही भोग लगाएं.

मांस-मदिरा का न करें सेवन

मंगलवार (Tuesday) को भूल से भी मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति पर मुसीबतों का पहाड़ टूट जाता है.

काले कपड़े न पहनें

मंगलवार को काले कपड़े (Black Clothes) नहीं पहनने चाहिए. साथ ही इस दिन काले रंग के कपड़े खरीदने भी नहीं चाहिए. मंगलवार को लाल रंग के कपड़े (Red Clothes) पहनने शुभ माने जाते हैं. लाल कपड़े पहनने से मंगल का दोष कम होता है.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों इष्ट देव को मानना जरूरी है? शास्त्रों में बताई गई है यह वजह

मंगलवार को लोहे का सामान न खरीदें

मंगलवार (Tuesday) को घर में लोहे का कोई भी सामान (Iron Goods) नहीं लाना चाहिए. इस दिन चाकू, नेल कटर, कैंची और वाहन जैसी लोहे की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.

मंगलवार को घर में न करें हवन

मंगलवार को घर में हवन करना अशुभ माना गया है. इसलिए इस दिन घर में हवन न करें और न ही हवन सामग्री खरीदें.

इस दिन बाल-दाढ़ी और नाखून न काटें

मंगलवार को बाल (Hair), दाढ़ी (Beard) और नाखून (Nail) गलती से भी नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी (Hanuman) आपसे रुष्ट हो जाते हैं.

धर्म से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news