chaitra navratri 2023: दुर्गा अष्टमी पर करें श्रीदुर्गासप्तशती के इन मंत्रों का जाप, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी; माता रानी का मिलेगा आशीर्वाद
topStories1hindi1627504

chaitra navratri 2023: दुर्गा अष्टमी पर करें श्रीदुर्गासप्तशती के इन मंत्रों का जाप, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी; माता रानी का मिलेगा आशीर्वाद

Durga Saptshati Significance: नवरात्रि के दौरान श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ करते हैं तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है. श्रीदुर्गासप्तसती का पाठ एक कल्याणकारी कवच की तरह होता है, लेकिन आप नवरात्रि में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ नहीं कर पाए हैं तो महाअष्टमी के दिन आप श्रीदुर्गासप्तसती में बताए गए मंत्रों का जाप जरूर करें. 

chaitra navratri 2023: दुर्गा अष्टमी पर करें श्रीदुर्गासप्तशती के इन मंत्रों का जाप, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी; माता रानी का मिलेगा आशीर्वाद

Durga Saptshati Path Niyam:  नवरात्रि का समापन 30 मार्च को हो रहा है, उसके पहले 29 मार्च को महाअष्टमी को ग्रहों-नक्षत्रों का विशेष संयोग बन रहा है. माना जाता है कि अगर आप नवरात्रि के दौरान श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ करते हैं तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है. श्रीदुर्गासप्तसती का पाठ एक कल्याणकारी कवच की तरह होता है.  लेकिन आप नवरात्रि में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ नहीं कर पाए हैं तो महाअष्टमी के दिन आप श्रीदुर्गासप्तसती में बताए गए मंत्रों का जाप जरूर करें. यह आपके लिए कल्याणकारी और शुभकारी साबित होगा. 


लाइव टीवी

Trending news