बुद्धिमान, रोमांटिक और छुपे-रुस्तम होते हैं सितंबर में जन्मे लोग, जानिए अन्य खूबियां
Advertisement
trendingNow1738786

बुद्धिमान, रोमांटिक और छुपे-रुस्तम होते हैं सितंबर में जन्मे लोग, जानिए अन्य खूबियां

सितंबर (September) महीने में जन्मे लोगों में इमोशनल (Emotional), रोमांटिक (Romantic) और प्रैक्टिकल (Practical) गुणों का जबर्दस्त मिश्रण होता है. जानिए, कैसा होता है सितंबर में जन्मे लोगों का स्वभाव.

साभार: Pexels

नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र (astrology) की गणना के अनुसार, हर इंसान का जन्म एक खास तिथि और नक्षत्र में होता है. उस समय का उसके जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है. किसी विशेष महीने में जन्मे लोगों का स्वभाव दूसरों से अलग होता है और जिंदगी के हर पड़ाव पर उनकी पहचान भी बनता है. सितंबर (September) महीने में जन्मे लोगों में इमोशनल (Emotional), रोमांटिक (Romantic) और प्रैक्टिकल (Practical) गुणों का जबर्दस्त मिश्रण होता है. जानिए, कैसा होता है सितंबर में जन्मे लोगों का स्वभाव.

  1. सितंबर में जन्मे लोग अपनी राह खुद बनाते हैं
  2. ये स्वभाव से काफी प्रैक्टिकल होते हैं
  3. इनकी राशि अमूमन तुला या कन्या होती है

सितंबर में जन्मे लोगों के सकारात्मक गुण 
हर व्यक्ति में कुछ सकारात्मक गुण जरूर होते हैं और वही उनकी तरक्की का कारण भी बनते हैं. सितंबर महीने में जन्मे लोगों में ये सकारात्मक गुण (Positive Attributes) होते हैं-

1. ये अपनी राह खुद तय करते हैं और कठिन मेहनत से समाज में अपनी जगह बनाते हैं. ये जिस चीज के पीछे पड़ जाते हैं, उसे हर हाल में पूरा करके ही मानते हैं.
2. इनके आस-पास के लोगों को लगता है कि ये बहुत शांत और रिजर्व (Reserve) हैं, जबकि इनका यही स्वभाव लोगों को ऑब्जर्व (Observe) करने के काम आता है.
3. इनका दिमाग तेज होता है और इनके पास हर समस्या का हल भी होता है.
4. परफेक्शनिस्ट (Perfectionist) होने के नाते इन्हें हर काम सही तरीके से करना पसंद होता है.
5. इनमें कुछ भी नया सीखने और समझने की क्षमता दूसरों की तुलना में अधिक होती है.

सितंबर में जन्मे लोगों के नकारात्मक गुण
हर व्यक्ति में कुछ ऐसी बुरी आदतें होती हैं, जिनकी वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है. सितंबर महीने में जन्मे लोग इन नकारात्मक बातों (Negative Attributes) के कारण परेशान रहते हैं-
1. ये अपने उतावलेपन के लिए जाने जाते हैं. ये अपना भला-बुरा नहीं समझ पाते हैं और इसी वजह से इन्हें हर कदम पर धोखा खाना पड़ता है.
2. अगर कोई भी इनके खिलाफ कुछ भी उल्टा-सीधा कह देता है तो ये अपना आपा खो बैठते हैं.
3. ये थोड़े धुनी होते हैं यानि कि किसी एक चीज की धुन पकड़ कर बैठ जाने वालों में से होते हैं. अगर इन्हें कोई चीज पसंद आ जाती है तो हर हाल में चाहिए भी होती है. कभी-कभी इनकी इसी आदत की वजह से इन्हें नुकसान झेलना पड़ जाता है.
4. इन्हें नौकरी मिलने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है क्योंकि इस राशि (Zodiac) वाले राय तो सबसे लेते हैं लेकिन फैसला खुद करते हैं. 
5. ये बहुत छुपे रुस्तम किस्म के होते हैं. ये अपना गम जल्दी किसी के साथ नहीं बांटते हैं और दुनिया इन्हें खुशमिजाज और हंसमुख इंसान समझती है. 

रिश्तों में कैसे होते हैं सितंबर में जन्मे लोग
कुछ लोग रिश्तों के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं और उन्हें जिंदगी के हर पड़ाव पर प्यार-दुलार और इज्जत करने वाले लोग मिल जाते हैं. रिश्तों के मामले में कैसा रहेगा आपका भविष्य, यह भी काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों पर निर्भर करता है. जानिए, सितंबर में जन्मे लोगों के रिश्तों की कुण्डली.
 
1. ये लोग प्यार के मामले में नटखट और शरारती होते हैं.
2. इन्हें अपने पार्टनर (Partner) से काफी उम्मीदें होती हैं. इस कारण इन्हें जीवनसाथी देर से मिलते हैं और शादी में काफी समय लगता है.
3. ये जिससे भी सच्चे दिल से प्यार करते हैं, उनका बहुत ध्यान रखते हैं और उनके लिए जिंदगी को आसान बनाने की कोशिश करते हैं.
4. ये इमोशंस (Emotions) और फीलिंग्स (Feelings) से ज्यादा दिमाग को महत्व देते हैं. इसलिए कई बार लोग इन्हें पत्थर दिल यानि किसी से कोई जुड़ाव न रखने वाला समझ बैठते हैं. 
4. ये अपने खास अंदाज और खूबसूरती के कारण सबके चहेते भी बन जाते हैं. हर कोई इनसे दोस्ती करने के लिए तत्पर रहता है.  
5. प्यार-मोहब्बत की बातें होने पर इनका दिमाग दिल पर हावी हो जाता है और जब इन्हें सच में अपने जैसा कोई मिल जाता है, तब तो दुनिया इनके ही प्यार के चर्चे करती है.

क्या है इनके लिए शुभ
सितंबर में जन्मे लोगों की राशियां अमूमन कन्या (Virgo) या तुला (Libra) में से कोई एक होती है.

शुभ अंक- 4, 5, 16, 90, 29
शुभ रंग- भूरा, नीला और हरा
शुभ दिन-  बुधवार
शुभ पत्थर- पन्ना

ज्योतिष शास्त्र से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news