Life Hacks: दिवाली पर पूरे घर की सफाई के साथ मंदिर की विशेष रूप से सफाई (Temple Cleaning Tips) की जाती है, क्योंकि मां लक्ष्मी और गणेश की स्थापना कर पूजा की जाती है.
Trending Photos
How to Clean Marble Temple: दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है और इस वजह से पूरे घर की सफाई के साथ विशेष रूप से घर के मंदिर की भी सफाई (Temple Cleaning Tips) की जाती है. मार्बल के मंदिर की सफाई करना काफी मुश्किल का काम होता है, क्योंकि दीप, धूप और अगरबत्ती के धुएं की वजह से मार्बल काफी गंदा, पीला और कुछ जगह से काला हो जाता है. अगल आपका मंदिर भी गंदा हो गया है तो आज हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिनको फॉलो कर मिनटों में घर के मंदिर को चमका (Clean Temple) सकते हैं.
हैंड वॉश से करें मार्बल मंदिर की सफाई
घर के मंदिर की सफाई के लिए आप हैंड वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच लिक्विड हैंड वॉश, एक नींबू का रस और एक चम्मच मीठा सोडा डाले और अच्छे से मिक्स कर पेस्ट बना लें. अगर आपके पास लिस्विड हैंड वॉश ना हो तो शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, मीठा सोडा की जगह ईनो भी डाल सकते हैं.
स्क्रबर से रगड़कर मंदिर को करें साफ
पेस्ट तैयार करने के बाद स्क्रबर की मदद से इसे पूरे मंदिर पर लगा दें और फिर गर्म पानी लेकर स्क्रबर से रगड़कर मंदिर को साफ करें. इसके बाद सूखे कपड़े से पोछ दें और मंदिर का मार्बल एकदम नए जैसा चमकने लगेगा. इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी, क्योंकि बहुत ज्यादा रगड़ने की जरूरत नहीं है और मार्बल आसानी से साफ (How to Clean Marble Temple) हो जाएगा. आप चाहें तो मंदिर को साफ करने के बाद पानी को धो भी सकते हैं.
मार्बल को नहीं पहुंचेगा कोई नुकसान
मंदिर को साफ करने के लिए हैंड वॉश, नींबू और मीठा सोडा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें कोई केमिकल नहीं है और इस वजह से मंदिर के मार्बल को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. अगर आपके घर का भी मंदिर गंदा और पीला हो गया है तो इस टिप्स को फॉलो कर दिवाली से पहले आसानी से साफ (Clean Yellow Stain from Marble Mandir) कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर