Dream Interpretation: मां दुर्गा से जुड़ा ऐसा सपना आए तो मान लें बदलने वाली है जिंदगी, जानिए पूरी बात
Advertisement

Dream Interpretation: मां दुर्गा से जुड़ा ऐसा सपना आए तो मान लें बदलने वाली है जिंदगी, जानिए पूरी बात

नवरात्रि (Navratri) के दौरान कुछ सपने (Dreams) आना बहुत शुभ होता है. यदि मां दुर्गा (Maa Durga) सपने में किसी विशेष रूप में दिखाई दें तो उसका खास मतलब होता है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: रात में सोते समय देखे गए सपने (Dreams) शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. स्‍वप्‍न शास्‍त्र (Swapana Shastra) में इन सपनों के मतलब बताए गए हैं. खास कर ये सपने विशेष समय में आएं तो उनका महत्‍व और भी बढ़ जाता है. अभी नवरात्रि (Navratri 2021) चल रही हैं, ऐसे समय में आए सपने बहुत अहम होते हैं. आइए जानते हैं कि मां दुर्गा (Maa Durga) सपने में दिखे तो इसका क्‍या मतलब होता है. 

  1. सपने में मां दुर्गा का दिखना बहुत शुभ 
  2. मिलती है बड़ी सफलता 
  3. हो जाती है जल्‍दी शादी 

सपने में दिखें मां दुर्गा तो होता है शुभ 

- सपने में भगवान का दिखाई देना बहुत शुभ होता है. यदि मां दुर्गा लाल रंग के कपड़ों में दिखें तो इसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में कुछ बहुत अच्‍छा होने वाला है. यह सफलता का सूचक होता है. 

- यदि किसी अविवाहित लड़का-लड़की को सपने में मां दुर्गा लाल वस्‍त्रों में दिखें तो उसकी जल्‍दी शादी हो जाती है. 

यह भी पढ़ें: Hast Rekha Shastra: ऐसी हथेली वाले लोग होते हैं अच्‍छे-सच्‍चे पार्टनर, हाथ की ये रेखा बनाती है धोखेबाज

- यदि सपने में मां दुर्गा शेर पर सवार होकर नजर आएं तो यह भी बहुत शुभ होता है. ऐसे सपने का मतलब है कि आपकी जिंदगी की सारी परेशानियां खत्‍म होने वाली हैं. साथ ही आपको मां की कृपा से अपने शत्रुओं पर विजय मिलेगी. 

- यदि सपने में मां पार्वती दिखें तो यह भी शुभ संकेत होता है. यह सपना धन लाभ का इशारा देता है. यह धन लाभ छोटा-मोटा नहीं बल्कि जिंदगी बदलने वाला साबित हो सकता है.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news