Hast Rekha Shastra: ऐसी हथेली वाले लोग होते हैं अच्‍छे-सच्‍चे पार्टनर, हाथ की ये रेखा बनाती है धोखेबाज
Advertisement
trendingNow11002610

Hast Rekha Shastra: ऐसी हथेली वाले लोग होते हैं अच्‍छे-सच्‍चे पार्टनर, हाथ की ये रेखा बनाती है धोखेबाज

हथेली (Palm) की हृदय रेखा (Hridaya Rekha) बताती है कि व्‍यक्ति का दिल साफ और सच्‍चा है या वक्‍त पड़ने पर वह धोखा दे सकता है. 

(प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली: हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) से भविष्‍य के अलावा व्‍यक्ति के स्‍वभाव और उसके अंदर छिपी अच्‍छाइयों-बुराइयों के बारे में भी जाना जा सकता है. हाथ की रेखाएं (Hand Lines) और पर्वत बताते हैं कि व्‍यक्ति कैसे दिल का मालिक है. वह अच्‍छा और सच्‍चा पार्टनर (Partner) है या वह अपने मतलब के लिए धोखा दे सकता है. इस बारे में हाथ की हृदय रेखा (Hridaya Rekha) काफी कुछ बताती है.  

  1. हथेली से जानें दिल के राज 
  2. हृदय रेखा बताती है कैसा है दिल 
  3. शुभ होती है लंबी और स्‍पष्‍ट हृदय रेखा 

ऐसे जानें व्‍यक्ति का दिल 

- यदि हृदय रेखा बुध पर्वत से शुरू होकर गुरु और शनि पर्वत के बीच तक जाए तो उसे बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे लोग सच्चे प्रेमी होते हैं. इन्‍हें रिश्‍तों की अहमियत समझना और उनका ख्‍याल रखना आता है. 

- वहीं हृदय रेखा का सीधे शनि पर्वत तक जाना जातक को लालची बनाता है. ऐसे लोग पैसों की खातिर रिश्‍ते जोड़ने और तोड़ने वाले होते हैं. मतलब पूरा होने के बाद ये पलटकर भी नहीं देखते हैं. 

यह भी पढ़ें: Friday Tips: गरीब बनाती हैं शुक्रवार को की गईं ये गलतियां, जानिए लक्ष्‍मी जी के रूठने की वजह

- हृदय रेखा गहरी और लंबी हो तो ऐसे लोगों में सेवा और सत्‍कार का भाव ज्‍यादा होता है. ये लोग दूसरों का अपमान करने से बचते हैं. साथ ही इमोशनल तौर पर खासे मजबूत होते हैं. 

- यदि हृदय रेखा बुध पर्वत से निकलकर गुरु पर्वत पर जाए तो जातक स्पष्टवादी और कई विषयों का ज्ञाता होता है. ऐसे लोग अनुशासित जीवन जीना पसंद करते हैं. 

- हृदय रेखा के साथ मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा भी स्‍पष्‍ट और लंबी हो तो व्‍यक्ति को अपनी जिंदगी में सारे सुख और धन-वैभव मिलता है. यदि ऐसा न हो तो व्‍यक्ति के अपनों के साथ अच्‍छे रिश्‍ते नहीं रहते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news