काशी विश्वनाथ में लागू हुआ ड्रेस कोड, जीन्स-टॉप में नहीं कर पाएंगे बाबा के स्पर्श दर्शन
Advertisement
trendingNow1623767

काशी विश्वनाथ में लागू हुआ ड्रेस कोड, जीन्स-टॉप में नहीं कर पाएंगे बाबा के स्पर्श दर्शन

पैंट, शर्ट, जीन्स पहने लोग दूर से ही दर्शन कर सकेंगे. नया ड्रेस कोड जल्द लागू किया जाएगा. 

फाइल फोटो.

वाराणसी: वाराणसी (varanasi) में काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) मंदिर में दर्शन के लिए अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. अब विशेष वस्त्रों में ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए जा सकेंगे. हालांकि यह व्यवस्था सिर्फ स्पर्श दर्शन करने वालों के लिए लागू की गई है. अन्य लोग पहले के मुताबिक भोले के दर्शन कर सकेंगे.  

नई व्यवस्था के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन करनेवाली महिलाओं के लिए साड़ी जबकि पुरुषों के लिए धोती कुर्ता पहनना अनिवार्य हो गया है. आपको बता दें कि रविवार की रात को हुई काशी विद्वत परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया. फैसले के मुताबिक श्रद्धालु सुबह 11 बजे तक स्पर्श दर्शन कर पाएंगे. पैंट, शर्ट, जीन्स पहने लोग दूर से ही दर्शन कर सकेंगे. नया ड्रेस कोड जल्द लागू किया जाएगा. 

आपको बता दें कि अभी यह व्यवस्था उज्जैन के महाकाल मंदिर में लागू है और उसी की तर्ज पर काशी विश्वनाथ में भी स्पर्श दर्शन के लिए बिना सिला हुआ वस्त्र पहनना होगा उसके बाद ही स्पर्श की अनुमति मिलेगी. 

ये भी देखें

Trending news