Shardiya Navratri 2021: पाना चाहते हैं तरक्‍की और ढेर सारा पैसा, तो नवरात्रि खत्म होने से पहले कर लें यह काम
Advertisement
trendingNow11005087

Shardiya Navratri 2021: पाना चाहते हैं तरक्‍की और ढेर सारा पैसा, तो नवरात्रि खत्म होने से पहले कर लें यह काम

नवरात्रि के दौरान मां का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ आसान उपाय (Remedies) कर लें. इससे पूरे साल आप पर मां दुर्गा (Maa Durga) की कृपा बनी रहेगी और खूब तरक्‍की होगी.

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: मां दुर्गा (Maa Durga) की कृपा रहे तो व्‍यक्ति को सफल होने में और अमीर (Rich) होने में वक्‍त नहीं लगता है. मां का आशीर्वाद पाने के लिए नवरात्रि (Navratri) का समय सबसे अच्‍छा होता है. मान्‍यता है कि इस दौरान मां धरती पर विचरण करने आती हैं और अपने भक्‍तों की जिंदगी में सुख-समृद्धि (Prosperity) लाती हैं. लिहाजा 14 अक्‍टूबर को नवरात्रि खत्‍म होने से पहले कुछ उपाय कर लें, इससे आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी और किसी चीज की कमी नहीं रहेगी. 

  1. नवरात्रि में कर लें ये उपाय 
  2. मिलेगी तरक्‍की, होगी धन-वर्षा 
  3. काम में मिलेगी सफलता 

नवरात्रि से पहले कर लें यह काम 

- नवरात्रि के दिनों में जिस काम की शुरुआत की जाती है, उसमें सफलता (Success) जरूर मिलती है. लिहाजा लंबे समय से अटके काम को पूरा करने के लिए घर के मंदिर में देवी मां को लाल पताका अर्पित करें. साथ ही लाल चुनरी में पांच मेवे रखकर मां को अर्पित करें और फिर यह प्रसाद खुद खा लें. ऐसा करने से सारी रुकावटें दूर होंगी और सफलता जरूर मिलेगी. 

- घर में हमेशा सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए मुख्‍य द्वार पर मां के चरण लगाएं. 

यह भी पढ़ें: Money Totke: दशहरे पर कर लें नारियल का यह टोटका, कोई नहीं रोक सकेगा अमीर बनने से

- इसके अलावा नवरात्रि के दौरान घर में चांदी का स्वास्तिक, हाथी, दीपक, कलश, मुकट खरीद लें. फिर नवरात्रि के आखिरी दिन यानि महानवमी पर गुलाबी कपड़े में ये पांचों चीज रखने के बाद उसके सामने दीपक जलाएं और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. ऐसा संभव न हो तो दुर्गा मंत्र का जान कर सकते हैं. इन सामानों की गुलाबी कपड़े में ही पोटली बनाकर तिजोरी में रख लें. इससे तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news