Money Totke: दशहरे पर कर लें नारियल का यह टोटका, कोई नहीं रोक सकेगा अमीर बनने से
Advertisement
trendingNow11005081

Money Totke: दशहरे पर कर लें नारियल का यह टोटका, कोई नहीं रोक सकेगा अमीर बनने से

सभी लोग अमीरों की तरह तमाम सुख-सुविधाओं के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं. दशहरे (Dussehra) के दिन एक टोटका (Totka) करने से आपकी इच्‍छा आसानी से पूरी हो सकती है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: सनातन धर्म में नारियल (Coconut) को श्रीफल कहा गया है. श्रीफल यानी कि फलों में सर्वश्रेष्‍ठ फल. हर पूजा-पाठ, शुभ कार्य में नारियल का उपयोग होता है. बल्कि कोई नया काम शुरू करना हो या अहम यात्रा पर निकलना हो उसका श्रीगणेश नारियल फोड़कर ही किया जाता है. अमीर (Rich) बनने में भी नारियल के टोटके (Nariyal Ke Totke) बेहद कारगर हैं और इसके लिए दशहरे का दिन बहुत शुभ है. 

  1. दशहरे के दिन कर लें यह टोटका 
  2. कुछ ही समय में बन जाएंगे अमीर 
  3. बिजनेस में मुनाफा बढ़ाता है नारियल का यह टोटका 

घाटे को मुनाफे में बदल देगा ये टोटका 

यदि बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा हो तो दशहरे के दिन सवा मीटर पीले कपड़े में एक नारियल लपेट लें. इस नारियल को जनेऊ और सवा पाव मिठाई के साथ किसी भी राम मंदिर में अर्पित कर दें. ऐसा करने से बिजनेस में मुनाफा होने लगेगा. 

वहीं परिवार की गरीबी दूर करने के लिए दशहरे के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में  जटावाला नारियल, गुलाब, कमल के फूलों की माला, सवा मीटर गुलाबी कपड़ा, सवा मीटर सफेद कपड़ा, सवा पाव चमेली, दही, सफेद मिठाई और एक जोड़ा जनेऊ माता को अर्पित करें. इसके बाद मां की कपूर और देसी घी से आरती उतारकर श्रीकनकधारा स्तोत्र का जाप करें. कुछ ही दिन में आर्थिक हालात बेहतर होने लगेंगे. 

यह भी पढ़ें: Venus Remedies: बार-बार हो रही है धन हानि तो कर लें ये उपाय, शुक्र ग्रह मजबूत होकर बरसाएंगे पैसा

अमीर बने रहने का टोटका 

दशहरे के दिन दीपावली की तरह चौकी सजाकर गणेश जी और महालक्ष्मी रखें. इसके बाद चावल की ढेरी पर तांबे का कलश रखें. एक नारियल को साफ लाल कपड़े में लपेटकर कलश में रखें. इसके बाद दो बड़े दीपक लें. एक में घी का और दूसरे में तेल का दीपक जलाएं. एक दीपक को चौकी के दाहिनी ओर रख दें और दूसरा मूर्तियों के चरणों में रख दें. वहीं एक छोटा दीपक गणेशजी के पास रखकर विधि-विधान से पूजा करें. 

काम में सफलता पाने का टोटका 

लंबे समय से रुका हुआ काम भी यह टोटका करने से पूरा हो जाता है. इसके लिए लाल सूती कपड़े में नारियल लपेट कर बहते पानी में प्रवाहित कर दें. प्रवाहित करते समय नारियल से 7 बार अपनी मनोकामना कहें. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news