Falgun Amavasya 2024: आज फाल्गुन अमावस्या पर शुभ मुहूर्त में करें ये उपाय, पितृ प्रसन्न हो कर पूरी करेंगे मनोकामनाएं
Advertisement
trendingNow12149038

Falgun Amavasya 2024: आज फाल्गुन अमावस्या पर शुभ मुहूर्त में करें ये उपाय, पितृ प्रसन्न हो कर पूरी करेंगे मनोकामनाएं

Falgun Amavasya Upay: हिन्दू धर्म में पंचांग की सभी तिथियां अपने आप में कुछ महत्व रखती हैं. इन्हीं में से है अमावस्या की तिथि. ये दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ पितरों की पूजा कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.

Falgun Amavasya 2024: आज फाल्गुन अमावस्या पर शुभ मुहूर्त में करें ये उपाय, पितृ प्रसन्न हो कर पूरी करेंगे मनोकामनाएं

Falgun Amavasya 2024: हिन्दू धर्म में पंचांग की सभी तिथियां अपने आप में कुछ महत्व रखती हैं. इन्हीं में से है अमावस्या की तिथि. ये दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ पितरों की पूजा कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. फाल्गुन मास की अमावस्या आज यानी 10 मार्च को है. आज के दिन स्नान-दान करना काफी शुभ माना जाता है. 

 

करें ये उपाय

फाल्गुन अमावस्या के शुभ मुहूर्त में आप कुछ खास उपाय कर पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं. इससे आपकी मनोकामनाएं तो पूरी होंगी ही साथ में सुख-शांति का वास भी होगा. आज आप शुभ मुहूर्त में पितृ चालीसा का पाठ करें. इस दिन का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.

 

पितृ चालीसा (Pitru Chalisa in Hindi)

 

दोहा

हे पितरेश्वर आपको दे दो आशीर्वाद,

चरण शीश नवा दियो रख दो सिर पर हाथ।

सबसे पहले गणपत पाछे घर का देव मनावा जी।

हे पितरेश्वर दया राखियो,करियो मन की चाया जी।।

 

चौपाई

पितरेश्वर करो मार्ग उजागर,

चरण रज की मुक्ति सागर ।

परम उपकार पित्तरेश्वर कीन्हा,

मनुष्य योणि में जन्म दीन्हा ।

मातृ-पितृ देव मन जो भावे,

सोई अमित जीवन फल पावे ।

जै-जै-जै पितर जी साईं,

पितृ ऋण बिन मुक्ति नाहिं ।

चारों ओर प्रताप तुम्हारा,

संकट में तेरा ही सहारा ।

नारायण आधार सृष्टि का,

पित्तरजी अंश उसी दृष्टि का ।

प्रथम पूजन प्रभु आज्ञा सुनाते,

भाग्य द्वार आप ही खुलवाते ।

झुंझुनू में दरबार है साजे,

सब देवों संग आप विराजे ।

प्रसन्न होय मनवांछित फल दीन्हा,

कुपित होय बुद्धि हर लीन्हा ।

पित्तर महिमा सबसे न्यारी,

जिसका गुणगावे नर नारी ।

तीन मण्ड में आप बिराजे,

बसु रुद्र आदित्य में साजे ।

नाथ सकल संपदा तुम्हारी,

मैं सेवक समेत सुत नारी ।

छप्पन भोग नहीं हैं भाते,

शुद्ध जल से ही तृप्त हो जाते ।

तुम्हारे भजन परम हितकारी,

छोटे बड़े सभी अधिकारी ।

भानु उदय संग आप पुजावै,

पांच अँजुलि जल रिझावे ।

ध्वज पताका मण्ड पे है साजे,

अखण्ड ज्योति में आप विराजे ।

सदियों पुरानी ज्योति तुम्हारी,

धन्य हुई जन्म भूमि हमारी ।

शहीद हमारे यहाँ पुजाते,

मातृ भक्ति संदेश सुनाते ।

जगत पित्तरो सिद्धान्त हमारा,

धर्म जाति का नहीं है नारा ।

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई

सब पूजे पित्तर भाई ।

हिन्दू वंश वृक्ष है हमारा,

जान से ज्यादा हमको प्यारा ।

गंगा ये मरुप्रदेश की,

पितृ तर्पण अनिवार्य परिवेश की ।

बन्धु छोड़ ना इनके चरणाँ,

इन्हीं की कृपा से मिले प्रभु शरणा ।

चौदस को जागरण करवाते,

अमावस को हम धोक लगाते ।

जात जडूला सभी मनाते,

नान्दीमुख श्राद्ध सभी करवाते ।

धन्य जन्म भूमि का वो फूल है,

जिसे पितृ मण्डल की मिली धूल है ।

श्री पित्तर जी भक्त हितकारी,

सुन लीजे प्रभु अरज हमारी ।

निशिदिन ध्यान धरे जो कोई,

ता सम भक्त और नहीं कोई ।

तुम अनाथ के नाथ सहाई,

दीनन के हो तुम सदा सहाई ।

चारिक वेद प्रभु के साखी,

तुम भक्तन की लज्जा राखी ।

नाम तुम्हारो लेत जो कोई,

ता सम धन्य और नहीं कोई ।

जो तुम्हारे नित पाँव पलोटत,

नवों सिद्धि चरणा में लोटत ।

सिद्धि तुम्हारी सब मंगलकारी,

जो तुम पे जावे बलिहारी ।

जो तुम्हारे चरणा चित्त लावे,

ताकी मुक्ति अवसी हो जावे ।

सत्य भजन तुम्हारो जो गावे,

सो निश्चय चारों फल पावे ।

तुमहिं देव कुलदेव हमारे,

तुम्हीं गुरुदेव प्राण से प्यारे ।

सत्य आस मन में जो होई,

मनवांछित फल पावें सोई ।

तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई,

शेष सहस्त्र मुख सके न गाई ।

मैं अतिदीन मलीन दुखारी,

करहुं कौन विधि विनय तुम्हारी ।

अब पितर जी दया दीन पर कीजै,

अपनी भक्ति शक्ति कछु दीजै ।

 

दोहा

पित्तरों को स्थान दो, तीरथ और स्वयं ग्राम ।

श्रद्धा सुमन चढ़ें वहां, पूरण हो सब काम ।

झुंझनू धाम विराजे हैं, पित्तर हमारे महान ।

दर्शन से जीवन सफल हो, पूजे सकल जहान।।

जीवन सफल जो चाहिए, चले झुंझनू धाम ।

पितृ चरण की धूल ले, हो जीवन सफल महान।।

 

यह भी पढ़ें: 10 मार्च का पंचांग: फाल्गुन अमावस्या आज, पढ़ें 10 March 2024 का पंचांग, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news