Ganeshotsav 2021: गणेशोत्सव के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना नाराज हो जाएंगे गणपति
Advertisement
trendingNow1980177

Ganeshotsav 2021: गणेशोत्सव के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, वरना नाराज हो जाएंगे गणपति

साल का प्रमुख पर्व गणेशोत्‍सव (Ganeshotsav 2021) 10 सितंबर से शुरू होने वाला है. इस दौरान कुछ काम करने की मनाही की गई है, वरना गणपति नाराज हो सकते हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: बुद्धि, धन, सौभाग्‍य देने वाले और सारे संकट हरने वाले गणपति का महापर्व गणेश उत्‍सव (Ganeshotsav 2021) शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. 10 दिन का यह उत्‍सव भाद्रपद की शुक्ल चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक चलता है. इस साल 10 सितंबर को घर-घर में गणपति बप्‍पा (Ganpati Bappa) बिराजेंगे और 19 सितंबर को अगले बरस आने के वादे के साथ विदाई लेंगे. 

  1. 10 सितंबर को आएंगे गणपति बप्‍पा 
  2. गणेश चतुर्थी के दिन न करें चंद्र दर्शन 
  3. पूजा में तुलसी अर्पित न करें

देश के कई राज्‍यों में यह उत्‍सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. धर्म और ज्‍योतिष दोनों में ही भगवान गणेश की स्‍थापना (Ganesh Sthapana) को बेहद शुभ और मंगलकारी बताया गया है. आज हम जानते हैं कि गणेश चतुर्थी के दिन और गणेशोत्‍सव के 10 दिनों के दौरान कौन से काम नहीं करने चाहिए. वरना जिंदगी संकटों से घिर सकती है. 

गणेशोत्‍सव के दौरान न करें ये गलतियां 

- गणेशोत्‍सव के 10 दिनों के दौरान प्‍याज-लहसुन, नॉनवेज जैसे तामसिक भोजन और शराब का सेवन गलती से भी नहीं करना चाहिए. चतुर्थी के दिन तो इन चीजों का सेवन कतई न करें. 

- चतुर्थी के दिन चंद्रमा (Chandrama) का दर्शन करना वर्जित बताया गया है, यदि गलती से चंद्रमा देख भी लें तो जमीन से पत्‍थर का टुकड़ा उठाकर पीछे की ओर फेंक दें. 

- भगवान गणेश की पूजा में नीले और काले कपड़े न पहनें. इस दिन लाल और पीले रंग के कपड़े पहनना सर्वश्रेष्‍ठ होता है. 

यह भी पढ़ें: Horoscope September 06, 2021: सोमवार को ये तीन राशि वाले रहें सतर्क! छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

- इस दिन पति-पत्‍नी को संयम रखना चाहिए. 

- चतुर्थी के दिन किसी भी पशु-पक्षी को न सताएं. भगवान गणेश को पशु-पक्षियों से बहुत प्रेम है. 

- गणपति को कभी भी तुलसी अर्पित न करें. वरना वे नाराज हो सकते हैं. 

- चतुर्थी के दिन झूठ बोलना जिंदगी में संकट और नुकसान को बुलावा देना है. इस दिन झूठ बोलने से धन हानि होती है. 

- ना तो गणपति की पुरानी मूर्ति की पूजा करें और ना ही घर में उनकी 2 मूर्तियां रखें. 

- गणपति की पूजा-आराधना के दौरान आसपास लाइट ज्‍यादा रखें. उनके दर्शन अंधेरे में करना अशुभ होता है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news