Home की सुंदरता ही नहीं पैसा और भाग्‍य भी बढ़ाती हैं ये Pictures, ऐसे पूरी करें अपनी मनोकामनाएं
Advertisement
trendingNow1906140

Home की सुंदरता ही नहीं पैसा और भाग्‍य भी बढ़ाती हैं ये Pictures, ऐसे पूरी करें अपनी मनोकामनाएं

घर को खूबसूरत बनाने, यादों को संजोने के लिए, पूजा-पाठ के लिए तरह के चित्र-तस्‍वीरें लगाई जाती हैं. कुछ तस्‍वीरें वास्‍तु के लिहाज से भी लगाई जाती हैं, जो आपकी किस्‍मत के दरवाजे खोल सकती हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: घर की दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई तरह की कलाकृतियां, तस्‍वीरें आदि लगाते हैं. इन चीजों का मन-मस्तिष्‍क और सोच पर गहरा असर पड़ता है. लिहाजा इन चीजों का चुनाव करते समय बहुत ध्‍यान रखना चाहिए. इसके अलावा धन-दौलत, सौभाग्‍य, संतान प्राप्ति जैसी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए भी तस्‍वीरें अहम हैं. आज जानते हैं कि किस मनोकामना को पूरी करने के लिए घर में कैसी तस्‍वीर लगानी चाहिए. 

  1. घर में संपन्‍नता-खुशहाली लाती हैं तस्‍वीरें 
  2. अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए चुनें सही तस्‍वीर  
  3. घर में जंगली जानवरों की न लगाएं तस्‍वीर 

धनलाभ के लिए लगाएं ये तस्‍वीरें: आर्थिक संपन्‍नता पाने के लिए घर में मंदिर या पूजा स्‍थान पर बैठी हुई लक्ष्‍मी जी का चित्र लगाना शुभ होता है. वहीं घर में प्रेम बढ़ाने के लिए ड्राइंग रूम या मुख्य द्वार के आस-पास फूलों या पानी का चित्र लगा सकते हैं. ख्‍याल रहे कि पानी की तस्‍वीर शांत जल वाली है. वहीं अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम करने के स्थान पर उगते हुए सूरज का चित्र लगाएं. 

श्रीकृष्‍ण की तस्‍वीर करती है परेशानियां दूर: भगवान शिव या भगवान श्रीकृष्‍ण की आर्शीवाद देती हुई तस्‍वीर लगाने से हर तरह के कष्ट दूर होते हैं और खुशहाली आती है. 

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2021: चंद्रग्रहण के बुरे असर से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान

शिक्षा में सफलता के लिए भगवान गणेश का चित्र: शिक्षा में सफलता पाने के लिए और एकाग्रता के लिए बुद्धि के देवता भगवान गणेश का चित्र लगाना बहुत लाभकारी होता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को यह तस्‍वीर लगानी चाहिए. वे एकाग्रता पाने के लिए श्री यंत्र भी लगा सकते हैं. ख्‍याल रखें कि पढ़ने की जगह पर कार्टून आदि के चित्र कभी न लगाएं. 

खुशहाल दांपत्‍य के लिए लगाएं फैमिली फोटो: खूबसूरत यादों को संजोने के अलावा आपस में प्‍यार बढ़ाने के लिए फैमिली फोटो बहुत काम की चीज है. घर में पूर्वी या उत्तरी दीवार पर पूरे परिवार का फोटो लगाने से घर में सुख-शांति रहती है. साथ वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आती है. याद रखें कि फैमिली फोटो को कभी भी दक्षिणी दीवार पर ना लगाएं. 

ड्राइंगरूम में लगाएं फूलों की तस्‍वीरें: अलग-अलग रंगों और फूलों की तस्‍वीरों के सेट लिविंग रूम या बैडरूम में लगाना शुभ माना जाता है.

घर में भूलकर भी न लगाएं ये तस्‍वीरें  

सौभाग्‍य, खुशहाली लाने वाली तस्‍वीरों के बाद अब जानते हैं कि घर में कौन सी तस्‍वीरें गलती से भी नहीं लगानी चाहिए. घर में कभी भी जंगली जानवर का चित्र, मूर्ति या प्रतीक न रखें. वहीं बेडरूम में भगवान के चित्र न लगाएं. आग और कांटों के चित्र भी नहीं लगाने चाहिए, यह रिश्‍तों में तल्खियां लाते हैं. ध्‍यान रखें कि तस्‍वीरों पर धूल न जमे, उन्‍हें समय-समय पर साफ जरूर करते रहें. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news