Kaal Bhairav: भगवान शिव के सबसे उग्र रूप को काल भैरव कहा जाता है. काल भैरव न सिर्फ काल के देवता माने जाते हैं बल्कि इनकी पूजा सुरक्षा, न्याय और भक्तों को बुराई से बचाने वाले के रूप में होती है. ऐसे में क्या काल भैरव आपकी सुरक्षा कर रहे हैं या उनकी कृपा आप पर बनी हुई है या नहीं इन संकेतों के माध्यम से जान सकते हैं.
Trending Photos
Kaal Bhairav: भगवान शिव के सबसे उग्र रूप को काल भैरव कहा जाता है. काल भैरव न सिर्फ काल के देवता माने जाते हैं बल्कि इनकी पूजा सुरक्षा, न्याय और भक्तों को बुराई से बचाने वाले के रूप में होती है. ऐसे में क्या काल भैरव आपकी सुरक्षा कर रहे हैं या उनकी कृपा आप पर बनी हुई है या नहीं इन संकेतों के माध्यम से जान सकते हैं.
भय को खत्म करने वाले देवात
काल भैरव की गिनती भय को खत्म करने वाले देवता के रूप में होती है. ऐसे में यदि पहले कोई भी व्यक्ति भय, असुरक्षा, या चिंता में रहते थे और अचानक डर और भय मन से गायब हो गया है तो समझ लेना चाहिए कि आपके ऊपर काल भैरव की कृपा आ गई है. भगवान काल भैरव की कृपा आते ही इंसानी आत्मा आत्मविश्वास और साहस से भर जाता है.
न्याय भी करते हैं काल भैरव
काल भैरव न्याय का देवता भी कहा जाता है. ऐसे में अगर आपके जीवन में कुछ अनिष्ट हो रहा है तो उसे भी वह ठीक कर देते हैं. ऐसे में काल भैरव की कृपा आते ही अचानक सबकुछ ठीक होने लगता है. मान्यता है कि काल भैरव कभी भी अपने भक्तों के साथ न तो गलत होने देते हैं और अगर कोई उनके भक्तों के साथ गलत कर रहा है तो उसे भी दंड देते हैं.
संकट से निकालते हैं काल भैरव
अगर कोई भी व्यक्ति किसी गहरे संकट फंस गया है और अचानक उसे कहीं से भी सहायता या समाधान मिलने लगता है समझ लें कि काल भैरव की कृपा दृष्टि आपके ऊपर हो गई है. काल भैरव की कृपा से जीवन में मौजूद नकारात्मक शक्तियां या बाधाएं खत्म हो जाती हैं. इसके अलावा सपने में काला कुत्ता देखते हैं या त्रिशूल नजर आता है तो समझ लें कि काल भैरव आपकी सहायता कर रहे हैं.
काल भैरव की कृपा से गायब हो जाते हैं शत्रु
यदि किसी व्यक्ति के जीवन में शत्रुता या बाधाओं के पहाड़ खड़े हैं और अचानक से सब गायब दिखता है तो समझ लेना चाहिए कि आपके ऊपर काल भैरव की सीधी नजर हो गई है. क्योंकि उनके प्रभाव से शत्रु या तो शांत हो जाते हैं या परास्त हो जाते हैं. इसके अलावा यदि बिना किसी विशेष कारण के आपको काल भैरव के मंदिरों में दर्शन करने का मन हो रहा है तो तो यह उनकी कृपा के संकेत हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)