Karwa Chauth 2024: भद्रा का साया बढ़ाएगा मुश्किल? यहां मिलेगा करवा चौथ से जुड़े हर सवाल का जवाब
Advertisement
trendingNow12479334

Karwa Chauth 2024: भद्रा का साया बढ़ाएगा मुश्किल? यहां मिलेगा करवा चौथ से जुड़े हर सवाल का जवाब

Karwa Chauth 2024: कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस व्रत को निर्जला रखा जाता है. इस बार लोग भद्रा की वजह से कुछ परेशान दिख रहे हैं. 

Karwa Chauth 2024: भद्रा का साया बढ़ाएगा मुश्किल? यहां मिलेगा करवा चौथ से जुड़े हर सवाल का जवाब

Karwa Chauth 2024:  शनि की बहन भद्रा हर शुभ कार्य में विघ्न मानी जाती हैं. इसलिए कोई भी शुभ कार्य से पहले हम भद्रा के समय को जरूर देखते हैं. पर यहां बड़ा सवाल यह है कि क्या करवाचौथ पर शनि की बहन टेंशन बढ़ा सकती हैं. आखिर क्यों इस बार के करवाचौथ को लेकर भय का माहौल है? अटल सुहाग के वरदान वाले इस व्रत पर भद्रा का 'साया' दिख रहा है. कुछ लोग इसे संकटकारी बता रहे हैं. दरअसल कुछ लोगों का लग रहा है कि भद्रा के साए में शुरू हो रहे करवाचौथ से दंपत्ति के वैवाहिक जीवन पर कहीं कोई असर तो नहीं पड़ जाएगा? आखिर क्या होगा इसका असर? इस भय और भ्रम पर सटीक मार्गदर्शन के लिए ज़ी न्यूज़ ने देश के 5 बड़े ज्योतिषाचार्यों से बात की है कि करवाचौथ पर भद्रा का भय कितना बड़ा है?

यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब 

सवाल - क्या भद्रा का साया व्रतियों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है?
सवाल - क्या करवाचौथ पर भद्रा सुहागिनों के लिए शुभ नहीं होती?
सवाल - क्या भद्रा में करवाचौथ की शुरुआत वैवाहिक जीवन पर भी असर देगा?
सवाल - क्या बदल जाएगा सरगी का समय?
सवाल - सरगी में क्या खाएं क्या ना खाएं
सवाल -  सास ना हों तो किससे ले सरगी
सवाल - क्या होती है चांद की पूजा?
सवाल - छलनी और दीये का कनेक्शन क्या है?
सवाल - क्या इस बार कोई शुभ योग भी बन रहा है...?
सवाल - पत्नी के व्रत से कैसे होता है पति को लाभ?
सवाल - कहां से हुई शुरुआत, कैसे हुआ प्रचार?
सवाल - क्या वेदों या पुराणों में है इस व्रत का जिक्र?
सवाल -  चतुर्थी तिथि को रिक्ता और खला क्यों कहते हैं...
सवाल - करवाचौथ के दिन चंद्रमा को नीची नजर से देखने को क्यों कहा जाता है
सवाल - मेहंदी हाथों पर कहां तक लगाएं?
सवाल - साड़ी किस रंग की पहनें
सवाल - अर्घ्य कैसे दें
सवाल - सुहाग के निशान मेहंदी को क्या पैरों पर लगाना शुभ होता है... कहां तक लगाएं
सवाल - अल्ता या सिंदूर...

ऐसे तमाम सवालों का जवाब ज़ी न्यूज़ पर ज्योतिषियों के पैनल ने दिया. उन्होंने कहा कि पूजा काल के समय राहुकाल को अवाइड कर सकते हैं. नारियल का पानी या नारियल सरगी के समय खा सकते हैं. गजकेसरी योग बन रहा है. ऐसे में करवाचौथ के दिन बड़े सौभाग्य का सूचक है. आपके पति की तरक्की हो सकती है, क्योंकि चंद्रमा बलशाली पोजिशन में है. ऐसे में इस योग में करवा चौथ की पूजा करने से हसबैंड वाइफ के बीच का विवाद भी सुलझ सकता है. यह योग हर महिला के लिए सौभाग्यकारक है. भद्रा से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. गजकेसरी योग के अलावा दो और शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में भद्रा से कोई नुकसान नहीं दिख रहा है. 16 श्रंगार करें. थाली को विधिवत सजाएं. बड़ों का आशीर्वाद लें. पति या किसी से झगड़ा न करें. भद्रा से न घबड़ाएं. कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी, भद्रा से न डरें. पॉजिटिव रहें चांद को देखकर पति के हाथ से पानी पीकर पारायण करें.

यहां सुनें पांचों ज्योतिषियों की राय

करवाचौथ - राशि अनुसार क्या करें?

मेष राशि 
गुड़, तांबे का दान करना शुभ होगा.
लाल, नारंगी रंग के कपड़ों में पूजा करें.

वृष राशि
चावल का दान करना शुभ होगा.
सिल्वर चूड़ियां पहनने से लाभ बढ़ेगा.

मिथुन राशि
हरे कपड़े या मूंग का दान करना शुभ है.
हरी चूड़ियां और कपड़े पहनकर पूजा करें.

कर्क राशि
चांदी और दूध का दान करना शुभ होगा.
लाल रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें.
माँ गौरी को सफ़ेद मिठाई का भोग लगाएं.

सिंह राशि
गेंहू का दान करना शुभ होगा.
लाल या नारंगी कपड़े पहनकर पूजा करें.

कन्या राशि
हरे फल का दान करना शुभ होगा.
पीले कपड़े और हरी चूड़ियां पहनें.

तुला राशि
श्रृंगार में लाल रंग की चीजों का प्रयोग करें.
लाल सिंदूर लगाएं, लाल चूड़ियां पहनें.

वृश्चिक राशि
लाल वस्त्र, तांबे का दान करना शुभ होगा.
लाल साड़ी पहनकर पूजा करना शुभ होगा.

धनु राशि
पीले कपड़े का दान करना शुभ होगा.
पीले या सुनहरे रंग के कपड़े पहनें.
पूजा में पीले फूलों का इस्तेमाल करें.

मकर राशि
सुनहरे रंग के कपड़े पहनें.
माँ गौरी की सेवा करें, तिल दान करें.

कुंभ राशि
नीले कपड़ों का दान करना शुभ होगा.
चाँदी के लोटे से चंद्रमा को अर्घ्य दें.

मीन राशि
पीले या सुनहरे रंग के कपड़े पहनें.
पीले फूल और बेसन का दान शुभ होगा.

(डिस्क्लेमर: ये खबर ज़ी न्यूज़ के स्टूडियो पर बैठे ज्योतिषीय पैनल के इनपुट से लिखी गई है.)

Trending news