Khatu Shyam Aarti: आज खाटू श्याम का जन्मदिन है. इस दिन अगर आप भी खाटू श्याम की आरती करते हैं तो बाबा अपने भक्तों पर खूब कृपा बरसाते हैं. धार्मिक मान्यता के मुताबिक बाबा खाटू श्याम कलयुग के कृष्ण कहलाते हैं.
Trending Photos
Khatu Shyam ki Aarti: आज खाटू श्याम की जयंति है. हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष के दिन उनकी जयंति मनाई जाती है. इस दिन खाटू श्याम के मंदिर में दिनभर पूजन, भजन कीर्तन और आरती चलती रहती है. इस विशेष दिन पर खाटू श्याम मंदिर की छटा देखते बनती है. भक्त इस दिन विधि-विधान के साथ अपने आराध्य देव की पूजा करते हैं और तरह-तरह के सात्विक व्यंजनों का भोग लगाते हैं.
आज की जाती है विशेष आरती
यूं तो हर दिन खाटू श्याम की आरती होती है लेकिन आज के दिन इनकी विशेष आरती की जाती है. इस दिन भक्त बाबा श्याम के जयकारे लगाते हैं. मान्यता है कि पूजा के बाद अगर कलयुग के कृष्ण की आरती करते हैं तो बाबा बहुत खुश होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक ऐसा करने वाले भक्तों पर बाबा खूब कृपा बरसाते हैं. मान्यता है कि आज के दिन आरती करने से बाबा अपने भक्तों को खूब धन प्रदान करते हैं. तो चलिए बाबा श्याम के भक्तों के लिए यहां आरती दे रहे हैं आप भी पढ़ें और पुण्य प्राप्त करें.
यहां पढ़ें पूरी आरती
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
रतन जड़ित सिंहासन,
सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केसरिया बागो,
कुण्डल श्रवण पड़े ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
गल पुष्पों की माला,
सिर पार मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर,
दीपक ज्योति जले ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
मोदक खीर चूरमा,
सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत,
सेवा नित्य करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
झांझ कटोरा और घडियावल,
शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावे,
जय-जयकार करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
जो ध्यावे फल पावे,
सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से,
श्री श्याम-श्याम उचरे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
श्री श्याम बिहारी जी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
कहत भक्त-जन,
मनवांछित फल पावे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
जय श्री श्याम हरे,
बाबा जी श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने,
पूरण काज करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
कलयुग के कृष्ण कहलाते हैं खाटू श्याम
बाबा श्याम यानि कि खाटू श्याम को कलयुगा का कृष्ण कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि महाभारत काल में बर्बरीक की त्याग के कारण कृष्ण भगवान ने उन्हें वरदान दिया था और कहा था कि कलयुग में लोग आपको श्याम के नाम से जानेंगे. इसी कारण उन्हें कुछ लोग बाबा श्याम या खाटू श्याम कहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)