वास्तु के इन उपायों से सजाएं बच्चे का कमरा, दिमाग तेज होगा और पढ़ाई में लगेगा मन
Advertisement
trendingNow1745464

वास्तु के इन उपायों से सजाएं बच्चे का कमरा, दिमाग तेज होगा और पढ़ाई में लगेगा मन

मार्च में कोरोना वायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति के साथ ही देश-विदेश में बहुत कुछ बदल गया है. जहां पहले पढ़ाई क्लासरूम में होती थी, वहीं अब सभी का मुख्य फोकस ऑनलाइन एजुकेशन पर है.

बच्चों के कमरे का वास्तु

नई दिल्ली: मार्च में कोरोना वायरस (Coronavirus) की उत्पत्ति के साथ ही देश-विदेश में बहुत कुछ बदल गया है. बच्चों की पढ़ाई और परीक्षाओं के तौर-तरीके में भी काफी बदलाव आ गया है. जहां पहले पढ़ाई क्लासरूम में होती थी, वहीं अब सभी का मुख्य फोकस ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) पर है. देशभर के बच्चे अपने घरों में ही पढ़ाई कर रहे हैं. अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो आप बच्चों का कमरा वास्तु (Vastu) के हिसाब से सजाएं.

  1. वास्तु का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है
  2. वास्तु की मदद से घर के किसी भी दोष को दूर किया जा सकता है
  3. बच्चों का कमरा भी वास्तु के हिसाब से सजाएं

बच्चों के कमरे का वास्तु
मार्च से घरों में कैद बच्चों का मन अब ऊबने लगा है. उनमें से कुछ अपने घरों में पढ़ाई कर जरूर रहे हैं, लेकिन उनकी एकाग्रता (Concentration) अब पहले जैसी नहीं रही है. इसकी वजह है कि वे अब अपने दोस्तों और ग्रुप स्टडी (Group Study) को मिस कर रहे हैं. अगर आपके बच्चों का मन भी पढ़ाई में कम लग रहा है या वे पहले की तरह एकाग्रचित्त नहीं हो पा रहे हैं तो एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट डॉ. आरती दहिया के इन वास्तु टिप्स (Vastu Tips) की मदद से उनका कमरा सजाएं.

यह भी पढ़ें- घर से काम करने में आ रही हो कैसी भी परेशानी, वास्तु में छिपा है उसका हल

विद्यार्थियों के लिए वास्तु टिप्स
1. पूर्व दिशा (East) में बैठें और उत्तर (North) की तरफ मुंह करके बैठने से पढ़ाई में ज्यादा मन लगता है.
2. अपने स्टडी टेबल (Study Table) पर पीले फूलों का एक गुलदस्ता रखें.
3. पानी का एक ग्लास अपने सीधे हाथ की तरफ रखें और क्लास खत्म होने के बाद पानी को पौधे में डाल दें.
4. बच्चों को सुबह उठते ही दूध मिले पानी से नहाने की आदत डलवाएं. इससे उनका पढ़ाई में ज्यादा मन लगेगा.
5. मां सरस्वती का यंत्र स्टडी टेबल पर रखें.

वास्तु संबंधी अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news