आपका घर Sea Facing होगा या Swimming Pool वाला, Hastrekha Shastra से जानें कैसा होगा आपका House
Advertisement
trendingNow1932916

आपका घर Sea Facing होगा या Swimming Pool वाला, Hastrekha Shastra से जानें कैसा होगा आपका House

अपनी पसंद का घर बनाना और उसमें मजे से रहना हर व्‍यक्ति का सपना होता है. व्‍यक्ति का घर कैसा होगा इस बारे में हस्‍तरेखा शास्‍त्र से काफी कुछ पता चल जाता है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) की अहम विद्या हस्तरेखा शास्‍त्र (Hastrekha Shastra) जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताती हैं. भविष्‍य के घटनाक्रमों के अलावा यह व्‍यक्ति के व्‍यवहार, पर्सनालिटी और उसकी पसंद-नापसंद के बारे में भी बताती है. घर (Home) बनाना हर व्‍यक्ति का सपना होता है और उसे लेकर उसकी खास इच्‍छाएं भी होती हैं. किसी को छोटा घर पसंद होता है तो किसी को बड़ा. वहीं किसी को घर के सामने बड़ा सा गार्डन या स्‍वीमिंग पूल (Swimming Pool) पसंद होता है, तो कोई फ्लैट या अपार्टमेंट में रहना पसंद है. आज हम जानते हैं कि हस्‍तरेखा से व्‍यक्ति की घर को लेकर पसंद के बारे में कैसे जानकारी मिलती है. 

  1. हाथ की रेखाओं से जानें कैसा होगा घर 
  2. जीवन रेखा पर त्रिकोण हो तो खुले स्‍थान पर होता है घर 
  3. चंद्र पर्वत से निकली भाग्‍य रेखा दिलाती है सी-फेसिंग घर 

हाथ की रेखाओं से जानें कैसा होगा आपका घर 

- जिन लोगों की जीवन रेखा में त्रिकोण होता है और एक से अधिक भाग्य रेखाएं होती हैं, ऐसे लोग खुले स्थान में अपना घर बनाना पंसद करते हैं. 
- एक से अधिक भाग्य रेखाएं होने के साथ-साथ यदि शनि की उंगली लंबी हो तो ऐसे लोगों के मकान में बड़ा बगीचा जरूर होता है. 
- कई भाग्य रेखाओं के साथ जीवन रेखा पर त्रिकोण हो और मुख्य भाग्य रेख चंद्र पर्वत से निकली हो तो ऐसे जातकों के घर या बंगले में स्‍वीमिंग पूल होता है. 
- हाथ की रेखाएं व्‍यक्ति की आयु और विशेष उम्र के दौरान होने वाले काम भी बताती हैं. व्‍यक्ति की जिस उम्र वाले स्‍थान से भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा के किसी त्रिकोण से गुजरती हो उसी उम्र में उस व्यक्ति घर बनाता है. 

यह भी पढ़ें: कर्क राशि में शुक्र ग्रह का हुआ प्रवेश, जानें किस राशि पर होगा इसका क्या असर

- जिन लोगों की भाग्य रेखा मोटी होती है उनके घर के पास कोई बड़ा पेड़ होता है. उनके घर पर पेड़ की छाया पड़ती है. 
- जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा का जोड़ लंबा हो, जीवन रेखा टूटी हो और मस्तिष्क रेखा दूषित हो तो ऐसे व्यक्ति के घर के पास का वातावरण अच्छा नहीं होता है. 
- मस्तिष्क रेखा या उसकी कोई शाखा चंद्र पर्वत पर जाती हो और भाग्य रेखा भी चंद्र पर्वत से निकलती हो तो ऐसे व्यक्ति का घर सी-फेसिंग (Sea Facing) होता है या उनके घर से जलाशय नजर आता है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news