Lockless Village: भारत का वो इकलौता गांव, जहां पर आम लोग और सरकारी बैंक अपने परिसर में नहीं लगाते दरवाजे- ताले
topStories1hindi1635886

Lockless Village: भारत का वो इकलौता गांव, जहां पर आम लोग और सरकारी बैंक अपने परिसर में नहीं लगाते दरवाजे- ताले

Lockless Village of India: क्या आप जानते हैं कि भारत में एक जगह ऐसी भी जहां पर आम लोग तो छोड़िए सरकारी बैंक तक में दरवाजा और ताला नहीं है. लोग अपना सारा सामान शनि देव के हवाले कर आराम से काम-धंधे पर चले जाते हैं. 

 

Lockless Village: भारत का वो इकलौता गांव, जहां पर आम लोग और सरकारी बैंक अपने परिसर में नहीं लगाते दरवाजे- ताले

Shani Singanapur Village in Ahmednagar Maharashtra: चोर-बदमाशों से सुरक्षा के लिए घरों दरवाजे और ताला लगाना सामान्य बात है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में एक जगह ऐसी भी है, जहां आज भी लोगों ने अपने घरों में ताले तो दूर दरवाजे तक नहीं लगाए हैं. वहां के लोगों को भगवान पर अटूट भरोसा है, इसलिए वे महंगे सामान से भरे अपने घरों को यूं ही छोड़कर काम-धंधे पर चले जाते हैं. यहां तक कि वहां खुली सरकारी बैंक की शाखा में भी ताला नहीं लगाया जाता है. आप इस अजूबे गांव के बारे में सोच रहे होंगे. चलिए हम इस घटना से पूरा पर्दा हटाते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news