Trending Photos
Signs Of Lukcy Women: शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व, इच्छाएं, चरित्र , पसंद और नपसंद अलग-अलग होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की विभिन्न चीजों की पहचान राशि के आधार पर होती है. तो समुद्रशास्त्र के अनुसार व्यक्ति की शरीर के अंगों की बनावट के आधार पर भी स्वभाव और इच्छाएं आदि को जाना जाता है. हर व्यक्ति के शरीर पर तिल और चिन्ह होते हैं, जिसके आधार पर उनके स्वभाव के बारे में जाना जाता है.
सामुद्रिक शास्त्र में अंगों की बनावट, चिन्ह और तिलों के द्वारा व्यक्ति के बारे में जानकारी पाई जा सकती है. शरीर पर बनने वाले कुछ चिन्ह और तिलों को अशुभ माना गया है, तो कुछ चिन्हों को शुभ माना गया है. वहीं, कुछ चिन्ह व्यक्ति के भाग्यशाली होने का संकेत देते हैं. ऐसे ही आज हम जानेंगे ऐसी महिलाओं के बारे में जिनके शरीर पर बने ये निशान और चिन्ह उनके भाग्यशाली होने की पहचान होते हैं.
ये भी पढ़ें- Maa lakshmi Upay: महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सप्ताह के ये 2 दिन है बेहद खास, कर लें ये आसान उपाय
सामुद्रशास्त्र का मानना है कि जिन महिलाओं के पैरों के तलवे पर कमल, शंख या च्रक का निशान होता है, वे बहुत ही भाग्यशाली होती हैं. साथ ही, चौड़े, गोल अंगूठे वाली महिलाओं को भी लकी माना जाता है. ये जहां जाती है वहीं धन-दौलत की बरसात होने लगती है.
ऐसा माना जाता है कि लंबी उंगलियों वाली महिलाएं भी लकी होती है. ऐसा माना जाता है कि इन उंगलियों वाली महिलाओं के पति नौकरी और व्यवसाय में बहुत तरक्की करते हैं. शादी के बाद ये महिलाएं अपने पति के लिए लकी साबित होती हैं और उनकी सफलता का कारण बनती हैं.
ये भी पढ़ें- Fengshui Plant : शुभ दिशा में रख लें ये छोटा-सा जादुई पौधा, रखते ही दिखने लगेगा असर, खुशियों से भर जाएगा घर
जिन महिलाओं की गर्दन लंबी होती है वे समाज में खूब मान-सम्मान पाती है. सिर्फ मायके में ही नहीं बल्कि ससुराल में भी इन्हें खूब सम्मान प्राप्त होता है. साथ ही, जिन महिलाओं की पैर का अंगूठा चौड़ा, गोल और लाल होता है, उन्हें बहुत भाग्यशाली माना जाता है.
वहीं, समुद्रशास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं के माथे पर त्रिशुल का निशान बना होता है, उन्हें भी भाग्यशाली माना जाता है. ये महिलाएं घर-परिवार को धन-धान्य से भर देती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)