Maa Saraswati Related Babies Names: बसंत पंचमी पर अपने बच्चों के रखें ये नाम, मां सरस्वती की कृपा से बच्चे बनेंगे गुणी और बुद्धिमान
Advertisement
trendingNow11541491

Maa Saraswati Related Babies Names: बसंत पंचमी पर अपने बच्चों के रखें ये नाम, मां सरस्वती की कृपा से बच्चे बनेंगे गुणी और बुद्धिमान

Maa Saraswati Names for Babies: मां सरस्वती की आराधना का दिन यानी बसंत पंचमी इस बार 26 जनवरी गुरुवार को है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आप इस महीने पैदा हुए बच्चों के नाम मां सरस्वती के नाम पर रखते हैं तो दुनिया में उनका यश फैलने से कोई नहीं रोक सकेगा. 

 

Maa Saraswati Related Babies Names: बसंत पंचमी पर अपने बच्चों के रखें ये नाम, मां सरस्वती की कृपा से बच्चे बनेंगे गुणी और बुद्धिमान

Maa Saraswati Names for Baby Boy & Girls: मां सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है. मान्यता है कि जिस व्यक्ति को मां सरस्वती की कृपा प्राप्त हो जाए, उसे दुनिया में गुणवान और समृद्ध होने से कोई नहीं रोक सकता. हर साल बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है. इस बार बसंत पंचमी 26 जनवरी यानी गुरुवार को पड़ रही है. ज्योतिषविदों के मुताबिक जिन बच्चों का जन्म इस साल जनवरी में हुआ है, उनका नाम अगर मां सरस्वती से जुड़े नामों पर किया जाए तो उन्हें गुणी, बुद्धिमान और ज्ञानी बनने से कोई रोक नहीं सकेगा. आज हम आपको मां सरस्वती से जुड़े ऐसे 30 नामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके आधार पर आप अपने नवजात पुत्र या पुत्री का नामकरण कर सकते हैं. 

मां सरस्वती से जुड़े बच्चों के नाम (Maa Saraswati Related Babies Names)

माही
मालिनी
मंजुश्री
मेधा
मेधस्विनी
मेधावी
पद्माक्षी
परायणी
पावकी
प्रदन्या
प्रज्ञा
गायत्री
हंसिनी
इला
इरा
कलाधारिणी
महालक्ष्मी
महासरस्वती
महाश्वेता
महाविद्या
ब्राह्मी
चंद्रिका
चित्रगंधा
देवी
धारा
कादम्बरी
बानी
भारती
ज्ञान
अक्षर
हंस
कलाधारक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news