Trending Photos
नई दिल्ली. 29 जनवरी 2021 यानी शुक्रवार से माघ माह (Magh Maas 2021) की शुरुआत होगी. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में इस महीने को बहुत पवित्र (Holy) माना जाता है. हिन्दू धर्म (Hindu Religion) में माघ माह (Magh Maas) का बहुत महत्व (Magh Maas Significance) होता है. माघ माह 29 जनवरी से 27 फरवरी तक रहेगा.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस पवित्र माह में पूजा-पाठ (Puja-Paath) और दान-पुण्य करने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. जानिए, माघ माह (Magh Maas 2021) में कौन-कौन से कार्य करने चाहिए और माघ माह में कौन-कौन से व्रत (Vrat) और त्योहार (Festival) आएंगे.
यह भी पढ़ें- Thursday Remedies: गुरुवार को जरूर करें ये उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि और मिलेगी तरक्की
VIDEO
माघ माह में पूजा-पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है. माघ माह (Magh Maas) में रोजाना पूजा (Puja) करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
माघ माह (Magh Maas 2021) में दान-पुण्य करने का विशेष महत्व माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ महीने में दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है. माघ माह में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को प्रसन्न करने के लिए तिल चढ़ाए जाते हैं. माघ माह में अन्न, वस्त्र या धन के दान से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
माघ माह में गीता (Geeta) और रामायण (Ramayan) का पाठ जरूर करना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में माघ माह (Magh Maas) में गीता और रामायण का पाठ होता है, वहां खुशहाली बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- Sankashti Chaturthi 2021: 31 जनवरी को है संकष्टी चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और व्रत विधि
31 जनवरी, रविवार: संकष्टी चतुर्थी
07 फरवरी, रविवार: षट्तिला एकादशी
09 फरवरी, मंगलवार: भौम प्रदोष व्रत
10 फरवरी बुधवार: मासिक शिवरात्रि
11 फरवरी, गुरुवार: मौनी अमावस्या
12 फरवरी, शुक्रवार: माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, कुंभ संक्रांति
15 फरवरी, सोमवार: गणेश जयंती, विनायक चतुर्थी
16 फरवरी, मंगलवार: बसंत पंचमी
20 फरवरी, शनिवार: भीष्म अष्टमी
21 फरवरी, रविवार: माघ गुप्त नवरात्रि समापन
23 फरवरी, मंगलवार: जया एकादशी
24 फरवरी, बुधवार: प्रदोष व्रत
27 फरवरी, शनिवार: माघ पूर्णिमा, गुरु रविदास जयंती