Mahabharat yudh Rules: महाभारत में किसने तोड़े थे युद्ध के सिद्धांत, यहां जानें नियम-कानून
Advertisement
trendingNow12503294

Mahabharat yudh Rules: महाभारत में किसने तोड़े थे युद्ध के सिद्धांत, यहां जानें नियम-कानून

Mahabharat yudh Rules: महाभारत का युद्ध लड़ने से पहले कई नियम बनाए गए थे. लेकिन दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी सुविधा के मुताबिक नियम को तोड़े. यहां जानें युद्ध के दौरान क्या-क्या नियम बनाए गए थे.

Mahabharat yudh Rules: महाभारत में किसने तोड़े थे युद्ध के सिद्धांत, यहां जानें नियम-कानून

Mahabharat yudh Rules: महाभारत के युद्ध की लड़ाई को धर्म युद्ध के नाम से भी जाना जाता है. आपसी संपत्ति विवाद के लिए दो परिवारों के बीच इस युद्ध में जन-धन की भारी हानी हुई थी. यूं तो पांडवों की ओर से युद्ध को रोकने के कई प्रयास किए गए लेकिन दुर्योधन की ओर से सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया जाता था. नतीजा ये हुआ कि संपत्ति की लालच में दुर्योधन किसी भी हालत सिर्फ युद्ध करना चाहता था. वह चाहता था कि पांडवों को बुरी तरह से परास्त किया जाए.

जब हर नाकाम कोशिश के बाद दोनों तरफ से सेनाएं आमने-सामने हुई तो युद्ध के लिए कुछ नियम तय किए गए. नियम तय करते समय भीष्म पितामह, गुरुद्रोणाचार्य कुल गुरु कृपाचार्य, वासुदेव कृष्ण समेत दोनों पक्षों के कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे. दोनों तरफ के प्रमुख व्यक्तियों ने मिलकर जो नियम तैयार किए वो कुछ इस तरह थे-

यहां जानें युद्ध के नियम

  • सूर्य अस्त होने के बाद कोई भी लड़ाई नहीं लड़ी जाएगी.
  • एक योद्धा से एक बार में एक ही योद्धा लड़ेगा.
  • इस युद्ध में महिलाएं भाग नहीं लेंगी.
  • कोई भी शक्तिशाली योद्धा अपने से कम शक्तिशाली से नहीं भिड़ेगा.
  • अगर युद्ध के मैदान में कोई योद्धा हथियार डाल दे तो किसी भी परिस्थिति में उसकी हत्या नहीं की जाएगी.
  • यदि कोई धनुर्धर अपना धनुष नीचे की ओर झुका लिया हो तो ऐसी स्थिति में उस धनुर्धर पर बाण से प्रहार नहीं होगा.
  • गदा युद्ध के दौरान कमर के नीचले हिस्से में वार नहीं किया जाएगा.
  • किसी भी सोये हुए व्यक्ति पर आक्रमण नहीं किया जा सकता है.
  • युद्ध के दौरान पशुओं को निशाने पर नहीं रखा जाएगा.

लेकिन जब युद्ध हुए तो ये सारे के सारे नियम धरे के धरे रह गए. दोनों पक्षों की ओर से अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार नियम को तोड़े गए. हालांकि पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक सबसे पहले कौरवों ने युद्ध के नियम को तोड़े थे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news