Trending Photos
Money Plant Vastu Tips: घर में मनी प्लांट (Money Plant Vastu Tips) का पौधा लगाना हमेशा से अच्छा माना गया है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और परिवार में धन का आगमन होता है. वास्तु के मुताबिक, घर में मनी प्लांट का पौधा तभी मनोवांछित फल दे सकता है, जब आप कुछ निश्चित नियमों का पालन करें. आज हम उन नियमों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
वास्तु के मुताबिक घर में जब भी आप गमले में मनी प्लांट (Money Plant Vastu Tips) का पौधा लगाएं तो उसे सहारा देने के लिए कोई रस्सी या डंडा जरूर बांधे. ऐसा करने से उस पौधे की पत्तियां ऊपर की ओर चलने लगती हैं और आपका आर्थिक स्तर भी ऊपर की ओर उठने लगता है.
सनातन धर्म के मुताबिक, अगर आप मनी प्लांट (Money Plant Vastu Tips) के पौधे से मनोवांछित फल पाना चाहते हैं तो उसमें पानी देते समय दूध की कुछ बूंदें जरूर मिला लें. माना जाता है कि ऐसा करने से धन में बढ़ोतरी होती है और आपके अटके हुए काम पूरे हो जाते हैं.
वास्तु के अनुसार, मनी प्लांट (Money Plant Vastu Tips) के पौधे को कभी भी चोरी करके नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपको उस पौधे का कोई लाभ नहीं मिलता है. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि मनी प्लांट के पौधे को भूलकर भी कांच की बोतल में नहीं लगाना चाहिए. इसकी वजह ये है कि कांच की बोतल में पौधा लगाने से उसकी जड़ों को फैलने की पर्याप्त जगह नहीं मिलती है और उसके टूटने से चोट लगने का भी डर रहता है.
अगर आप मनी प्लांट (Money Plant Vastu Tips) का पौधा लगा रहे हैं तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि वह कभी सूखने न पाएं. अगर किसी वजह से आपको परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाना पड़ रहा है तो फैमिली के किसी साथी को उसमें पानी डालने की जिम्मेदारी देकर जाएं.
वास्त शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट (Money Plant Vastu Tips) के पौधे को आम तौर पर घर के अंदर ही लगाया जाना चाहिए. इसका कारण ये है कि बाहर से आए मेहमान उस पौधे को बढ़ता देख आपसे जलन कर सकते हैं, जिससे उस पौधे को नजर लगने के कारण वह सूख सकता है. यह भी ध्यान रखना चाहिए कि मनी प्लांट को कभी दूसरों को गिफ्ट नहीं करना चाहिए.
LIVE TV