देव दीपावली (Dev Deepawali 2020) का पावन पर्व भगवान शिव के त्रिपुरासुर पर विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. 2020 में देव दीपावली का पर्व 29 नवंबर को मनाया जाएगा. आज हम आपको 10 ऐसे कार्य बताएंगे, जिनको देव दीपावली के दिन करने से घर में खुशहाली आती है.
Trending Photos
नई दिल्ली. देशभर में 29 नवंबर यानी रविवार को देव दीपावली (Dev Deepawali 2020) का पावन पर्व मनाया जाएगा. इस पर्व को हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाने की परंपरा है. हिंदू धर्म में देव दीपावली का बहुत महत्व है. देव दीपावली का पावन पर्व भगवान शिव के त्रिपुरासुर पर विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है.
आज हम आपको 10 ऐसे कार्य बताएंगे, जिनको देव दीपावली के दिन करना शुभ माना जाता है.
देव दीपावली पूजन का मुहूर्त
देव दीपावली के दिन पूजा के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय है. 29 नवंबर को शाम 05.08 बजे से शाम 07.47 बजे के बीच देव दीपावली की पूजा संपन्न कर लेनी चाहिए.
नदी में करें स्नान
कार्तिक माह को बहुत पवित्र माना जाता है. इस पूरे महीने में पवित्र नदी में स्नान करने की प्राचीन परंपरा रही है. मान्यताओं के अनुसार, इस शुभ माह में श्री हरि जल में निवास करते हैं. इसलिए रोजाना सूर्योदय से पहले नदी में स्नान करना चाहिए. ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें- Lunar Eclipse 2020: 30 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन तीन राशियों के जातक रहें सावधान
खासतौर से दीप दीपावली के दिन नदी में स्नान करना बेहद शुभ माना गया है. इस दिन लोग हरिद्वार, कुरुक्षेत्र, पुष्कर और गढ़गंगा आदि तीर्थ स्थानों पर स्नान करने जाते हैं.
दीपदान को मानते हैं शुभ
मान्यता है कि देव दीपावली के दिन सभी देवता गंगा नदी के घाट पर आकर दीप जलाते हैं. इसलिए इस दिन नदी, तालाब आदि जगहों पर दीपदान जरूर करें. ऐसा करने से सभी संकटों से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शान्ति बनी रहती है.
पूर्णिमा पर रखें उपवास
दीप दीपावली के पर्व पर उपवास रखने का काफी महत्व है. इस दिन उपवास रखकर जागरण करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
यह भी पढ़ें- Ayodhya से Shiv का भी है गहरा संबंध, इस मंदिर में बरसती है भोले की कृपा
दान-पुण्य से मिलेगा फल
देव दीपावली के दिन दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस पावन पर्व पर दान करने से दस यज्ञों के समान फल की प्राप्ति होती है. इस पर्व पर जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और फल दान करें.
तुलसी की करें पूजा
इस दिन शालिग्राम और तुलसी जी की पूजा करने का बहुत ज्यादा महत्व है. इस दिन जो भी लोग तुलसी पूजन करते हैं, उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.
यह भी पढ़ें- Tulsi Vivah 2020: तुलसी पूजा के दौरान याद रखें ये बातें, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
इन चीजों का न करें सेवन
देव दीपावली के दिन प्याज, लहसुन और मांस का सेवन बिल्कुल न करें. इसके अलावा मदिरा या अन्य नशीली चीजों से भी दूर रहना चाहिए.
ब्रह्मचर्य का करें पालन
पूर्णिमा व देव दीपावली के दिन अपनी इंद्रियों पर काबू रखना चाहिए. इसका पालन नहीं करने पर अशुभ होता है. इसके अलावा इस दिन किसी की बुराई न करें और न ही किसी को दुख पहुंचाएं. देव दीपावली पर कम बोलें और अपने मन पर संयम रखें.
बेहतर है जमीन पर सोना
इस पावन दिन पर जमीन पर सोना शुभ माना गया है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन धरती पर सोने से सभी रोगों और विकारों से छुटकारा मिलता है.
इस तरह की पूजा को माना गया है शुभ
मान्यताओं के अनुसार, इस पावन दिन पर तीर्थ पूजा, गंगा पूजा, विष्णु पूजा, लक्ष्मी पूजा और यज्ञ एवं हवन का बहुत महत्व बताया गया है. इस दिन किए गए दान, यज्ञ और पूजा का मनोवांछित फल मिलता है.
रात में करें विशेष पूजा
इस दिन चांद निकलने के समय पर शिवा, सम्भूति, प्रीति, सीता अनसूया और क्षमा नामक छः तपस्विनी कृतिकाओं का पूजन जरूर करें. इनका पूजन करने से धन में वृद्धि होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.