Mulank 1 Love Life: मूलांक 1 के लिए सच्चा प्यार होते हैं इस नंबर के लोग, खूब जमती है जोड़ी, कभी नहीं मिलता धोखा
Advertisement
trendingNow12623796

Mulank 1 Love Life: मूलांक 1 के लिए सच्चा प्यार होते हैं इस नंबर के लोग, खूब जमती है जोड़ी, कभी नहीं मिलता धोखा

Mulank 1 Love Partner: अंक ज्योतिष के मुताबिक आइए जानें कि मूलांक 1 के लोगों में लिए किस नंबंर के लोग बहुत अच्छे पार्टनर साहित होते. मूलांक 1 के लोग प्यार में कैसे होते हैं और इनके लिए कौन सा नंबंर सही नहीं होता है.

Mulank 1 Love Life In Numerology

Mulank 1 Love Life In Numerology: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है और अंक ज्योतिष में मूलांक बहुत महत्व रखता है जिसका संबंध किसी जातक के जन्म की तारीख से होता है. दरअसल, महीने की किसी भी तारीख को जन्म लेने पर उस तारीख को जब इकाई के अंक में बदलते हैं तो उस प्राप्त अंक को मूलांक कहते हैं. मूलांक एक अंक का 1 से 9 अंक के बीच कोई भी एक हो सकता है. मान लीजिए कि किसी का जन्म महीने की 12 तारीख को हुआ हो तो उसका मूलांक 1+2=3 होगा. ऐसे में आइए जाने कि मूलांक 1 का लव लाइफ कैसा होता है औक उसका प्रम संबंध किस मूलांक के साथ अच्छा होता. 

मूलांक 1 का स्वामी है सूर्य
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 वाले जातक वो हैं जिनका जन्म महीने की 1, 10 19 या 28 तारीख को हुआ हो. मूलांक 1 वाले जातक के स्वामी सूर्य हैं जिसे जीवन शक्ति के रूप में देखा जाता है. मूलांक 1 वाले लोग अपने दृढ़ निश्चय व नेतृत्त्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं. सूर्य के प्रभाव के कारँ हर काम को पूरी लगन से करते हैं. ये जातक किसी के अधीन रहकर काम करना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. ईमानदार, कुछ हद तक हठी और अहंकारी भी होते हैं. ये लोग स्वाभिमानी, अति महत्वाकांक्षी और आकर्षक होते हैं जिनके पास सही निर्णय लेने की क्षमता होती है. ये लोग कठिनाइयों से घबराते नहीं हैं लेकिन कभी-कभी स्वार्थी भी जान पड़ते हैं. इनकी आर्थिक स्थिति ज्यादातर बार अच्छी देखी गई है. 

मूलांक 1 के लोगों का प्यार 
मूलांक 1 के लोग शर्मीले स्वभाव के पाए गए हैं जो अपने प्यार की पहल करना पसंद नहीं करते. प्रेम-विवाह मुश्किल से हो पाता या प्रेम विवाह होता ही नहीं. इस मूलांक के लोग माता-पिता की पसंद से विवाह करते हैं. इनको रिश्तों में उलझे हुए ही देखा गया है. अगर बात करें किन मूलांक के लोगों के साथ मूलांक 1 की बनती है या किनके साथ इसके प्रेम संबंध अच्छे हो सकते हैं तो वो मूलांक हैं- नंबर 3, 4, 5, 8, और 9 के लोगों से इसकी अच्छी बनती है. इस मूलांक के लोग मूलांक 1 के साथ अच्छा निभाते हैं. इसके अलावा किसी भी दूसरे मूलांक के पार्टनर के साथ इनका रिश्ता बहुत मुश्किल से चल पाता है. रिश्ता उलझा उलझा ही होता है. खासकर नंबर 1 की 2 वालों के साथ नहीं बन पाती. वहीं नंबर 4 नंबर 1 वालों के परफेक्ट पार्टनर (Find Your Partner as Per Numerology) बन सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Pani Ke Upay: नहाते समय करें ये आसान टोटके, ऐशो आराम की जिंदगी दिलाएगा शुक्र, छू भी नहीं सकेगी पैसों की तंगी 

Trending news