सिद्धिविनायक को भक्त ने भेंट किया इतना सोना, जानकर उड़ जाएंगे होश
Advertisement
trendingNow1627356

सिद्धिविनायक को भक्त ने भेंट किया इतना सोना, जानकर उड़ जाएंगे होश

एक भक्त ने बाबा को 35 किलो सोना चढ़ाकर सभी को चौंका दिया है. 

सिद्धिविनायक को भक्त ने भेंट किया इतना सोना, जानकर उड़ जाएंगे होश

मुंबई: मुंबई (Mumbai) का सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) देश के अमीर मंदिरों की लिस्ट में शामिल है. आम आदमी से लेकर नेता और अभिनेता तक बप्पा का आशिर्वाद लेने के लिए यहां पहुंचते हैं. बाबा के भक्त दुनिया भर में हैं, ऐसे में पैसे, रुपए समेत सोने चांदी से बने आभूषण बप्पा को चढ़ावे में मिलते रहते हैं. 

अब एक भक्त ने बाबा को 35 किलो सोना चढ़ाकर सभी को चौंका दिया है. जानकारी के मुताबिक, बप्पा का मंदिर सिंदूर लेपन के लिए कुछ दिनों से बंद था उसी दौरान ये सोना चढ़ाया गया. सोने की कीमत 14 करोड़ रुपए बताई जा रही है. गणपति बप्पा को 35 किलो सोना चढ़ावे वाले शख्स की पहचान गुप्त रखी गई है.

सिद्धीविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर का कहना है कि वो इस सोने का प्रयोग मंदिर के दरवाजे और छत पर लगे गुंबद में करेगे. बताया जा रहा है कि इन दोनों पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी. सिद्धीविनायक मंदिर के इतिहास में ये शायद पहला मौका होगा जब किसी भक्त ने एक साथ इतना सोना दान किया है.

आपको बता दें कि प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर को 15 जनवरी से 19 जनवरी तक बंद रखा गया था. माघी गणेश जयंती की तैयारी के लिए मंदिर बंद था. माघी गणेश जयंती 25 जनवरी से एक फरवरी के दौरान मनाई जाएगी. ऐसी मान्यता है कि माघी गणेश जयंती के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था.

लाइव टीवी देखें

 

Trending news