Navratri Remedies: नवरात्रि में शक्ति की साधना से दूर होंगे नवग्रहों के दोष, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow1768921

Navratri Remedies: नवरात्रि में शक्ति की साधना से दूर होंगे नवग्रहों के दोष, जानिए कैसे

नवरात्रि का पावन पर्व प्रारंभ हो चुका है. नवरात्रि (Navratri) के 9 दिनों में माता के 9 स्वरूपों की साधना से आप कुंडली के 9 ग्रहों संबंधित दोष दूर कर उनकी शुभता प्राप्त कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: नवरात्रि (Navratri) के महापर्व में शक्ति की साधना के माध्यम से साधक तमाम तरह से मां भगवती को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. पहले दिन कलश स्थापना से लेकर अंतिम दिन हवन पारण आदि तक वे माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. नवरात्रि का यह पावन पर्व सिर्फ शक्ति की साधना तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसी नवरात्रि में हम भगवती के नौ रूपों की पूजा-आराधना करके नवग्रहों संबंधित दोषों को दूर करने और उनकी शुभता के लिए महाउपाय कर सकते हैं.

  1. नवरात्रि के 9 दिनों में करें नवग्रहों को मनाने का महाउपाय
  2. माता के प्रत्येक स्वरूप की पूजा से दूर होंगे नवग्रहों के दोष
  3. भगवती प्रसन्न होकर देंगी वरदान और पूरी होंगी मनोकामनाएं

यह भी पढ़ें- Navratri 2020 : शक्ति की साधना में इन 9 बातों का जरूर रखें ध्यान

मां के पूजन से दूर होंगे दोष
नवरात्रि के 9 दिनों में हम पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कुष्मांडा, पांचवें दिन देवी स्कंदमाता, छठे दिन मां कात्यायनी, सातवें दिन मां कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नौवें दिन माता सिद्धिदात्री का पूजन करते हैं. इन सभी देवियों के पूजन से हम अलग-अलग ग्रहों के दोष को दूर करके उनकी शुभता पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर नवरात्रि में शक्ति की पूजा करके हम नवग्रहों की शुभता किस प्रकार पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- महाशक्ति का त्रिकोण है विंध्याचल धाम, दर्शन मात्र से पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं

कैसे पाएं नवग्रहों की शुभता
1. प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्यदेव संबंधी दोष को दूर करने के लिए हमें नवरात्रि में मां शैलपुत्री की साधना विशेष रूप से करनी चाहिए.
2. चंद्रदेव की शुभता पाने के लिए नवरात्रि में मां कुष्मांडा की विशेष रूप से पूजा-आराधना करें.
3. मंगल ग्रह संबंधी परेशानियों को दूर करने और उसकी शुभता को पाने के लिए स्कंदमाता के स्वरूप की पूजा करनी चाहिए.
4. बुधदेव संबंधी दोष दूर करने और अर्थव्यवस्था की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए माता कात्यायनी की पूजा जरूर करें.

यह भी पढ़ें- जानिए कब, कैसे कैसे और किस पर पड़ता है वास्तु दोष का असर

5. बृहस्पति देव की कृपा पाने और उनसे संबंधी दोष को दूर करने के लिए महागौरी की पूजा-आराधना करें.
6. शुक्रदेव का आशीर्वाद पाने और उनसे संबंधित दोषों को दूर करने के लिए सिद्धिदात्री देवी की पूजा करें.
7. शनिदेव की सनसनी को दूर करने के लिए मां कालरात्रि की पूजा पूरे मन से करें.
8. जिंदगी से राहु के रोड़े को हटाने के लिए मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें.
9. केतु के कष्टों से मुक्ति पाने और शुभ फलों की प्राप्ति के लिए नवरात्रि में मां चंद्रघंटा की पूजा अवश्य करें.

धर्म संबंधी अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news