कम उम्र में ही करोड़पति बन जाते हैं ये लोग, जानें जन्‍म तारीख में छिपी खास वजह!
Advertisement
trendingNow11118197

कम उम्र में ही करोड़पति बन जाते हैं ये लोग, जानें जन्‍म तारीख में छिपी खास वजह!

कुछ लोग भले ही गरीब घर में पैदा हुए हों लेकिन वे कम उम्र में ही करोड़पति बन जाते हैं. इसके पीछे कुछ खास कारण जिम्‍मेदार हैं. ये कारण व्‍यक्ति के जन्‍म हैं और उसके स्‍वभाव से जुड़े हुए हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष शास्‍त्र की शाखा अंक शास्‍त्र के जरिए व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख की मदद से उसके भविष्‍य और स्‍वभाव के बारे में कई बातें जानी जा सकती हैं. इसके लिए केवल मूलांक के बारे में पता होना जरूरी होता है, जो कि व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख का जोड़ होता है. जैसे किसी भी महीने की 15 तारीख को जन्‍मे व्‍यक्ति का मूलांक 6 होगा. अंक शास्‍त्र में 1 से 9 तक के मूलांक की खासियतें बताई गईं हैं. आज हम एक ऐसे मूलांक के जातकों के बारे में जानते हैं, जो अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. ये जातक आमतौर पर कम उम्र में ही धनवान बन जाते हैं. 

  1. पैसे के मामले में बहुत लकी होते हैं मूलांक 5 के जातक 
  2. कम उम्र में ही बन जाते हैं अमीर 
  3. कारोबार में कमाते हैं बेशुमार धन  

पैसे के मामले में बहुत लकी होते हैं मूलांक 5 के लोग 

अंक शास्‍त्र के मुताबिक मूलांक 5 वाले जातक बेहद लकी होते हैं. ये लोग पैसे जमा करने के मामले में अव्‍वल होते हैं. कम उम्र में ही ये लोग तगड़ा बैंक बैलेंस बना लेते हैं. बेहद मेहनती होने के अलावा ये लोग संवाद में भी कुशल होते हैं. मूलांक 5 के स्‍वामी बुध ग्रह हैं, जो इन्‍हें अच्‍छी तार्किक क्षमता और वाक्चातुर्य देते हैं. ये लोग यदि कारोबार-व्‍यापार करें तो उसमें बेहद सफल होते हैं. ये बड़े बिजनेसमेन बनते हैं. 

यह भी पढ़ें: होली पर बन रहे 5 शुभ संयोग, लेकिन ये एक गलती कराएगी बड़ा नुकसान! जानें वजह

शांति से निपटते हैं हर चुनौती से 

मूलांक 5 के जातकों की एक और बड़ी खासियत यह है कि ये लोग स्‍वभाव से बेहद शांत होते हैं और हर परिस्थिति का मुकाबला शांति से करते हैं. लेकिन एकाग्रता की कमी इन्‍हें कई बार नुकसान करा देती है. इन जाताकों को म्यूजिक में खासी रुचि होती है. इनमें से कुछ जातकों को अपने जीवन में ब्रेन से संबंधित समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है. 

उपाय- यदि मूलांक 5 के जातक बुध देव और भगवान गणेश की आराधना करें तो इनके जीवन में कभी कोई समस्‍या नहीं रहेगी. विध्‍नहर्ता गणेश इनकी सारी मुश्किलें दूर कर देंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news