Numerology: इस मूलांक के लोग ज्यादा नहीं कर पाते तरक्‍की, स्‍वभाव की ये समस्‍या है वजह
Advertisement
trendingNow11273281

Numerology: इस मूलांक के लोग ज्यादा नहीं कर पाते तरक्‍की, स्‍वभाव की ये समस्‍या है वजह

Lucky Number People: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र भी व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर उसके स्वभाव, भविष्य और व्यक्तित्व की गणना करता है. किसी भी मूलांक के जातकों के स्वभाव को उसके अंक से जाना जा सकता है. आज हम जानेंगे मूलांक 6 के लोगों के बारे में. 

 

फाइल फोटो

Mulank 6 People: अंक शास्त्र व्यक्ति की जन्म तारीख के जोड़ के आधार पर उसके स्वभाव और व्यक्तित्व को बारे में बताता है. जन्म तारीख के अधारा पर व्यक्ति के भविष्य को भी आसानी से जाना जा सकता है. हर अंक पर किसी न किसी ग्रह का प्रभाव होता है और उसी का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव में देखा जा सकता है. आज हम उन लोगों के बारे में जानेंगे जिनका जन्म 6, 15 और 24 तारीख को हुआ है. इन तारीखों में जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. 

  1. मूलांक 6 के लोगों पर होता है शुक्र ग्रह का प्रभाव
  2. स्वभाव से होते हैं आलसी
  3. निर्णय लेने की क्षमता का भी होता है अभाव

अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 6 के लोगों का स्वामी ग्रह शुक्र होता है. और इसका प्रभाव मूलांक 6 के लोगों पर साफ देखा सकता है. शुक्र के प्रभाव से ये लोग आकर्षक होते हैं, सुंदर होते हैं. लेकिन इनके अंदर कुछ खामियां भी होती हैं, जिसके कारण इन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं मूलांक 6 के जातकों के स्वभाव के बारे में. 

निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती इनमें

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 6 के लोगों पर शुक्र का प्रभाव होता है, इसलिए ये देखने में आकर्षक होते हैं, सुंदर और साहसी होते हैं. पहली की मुलाकात में लोगों पर अपनी एक छाप छोड़ देते हैं. इन लोगों का शरीर स्वस्थ होता है. इतना ही नहीं, बेहतरीन पर्सनालिटी होती है. ये लोगों से अच्छे से बोलते हैं बना कर रखते हैं. वहीं, इनके अंदर कुछ अवगुण भी होते हैं. ये लोग बहुत ही आलसी स्वभाव के होते हैं. किसी भी बात पर निर्णय लेने की क्षमता का अभाव होता है. 

अगर किसी काम को करने जा रहे हैं, तो उसे कई बार सोचते हैं. इसके बाद ही उस काम को करते हैं. इनका आलसी स्वभाव इन्हें किसी काम में मन नहीं लगने देता. और इसी कारण ये लोग दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं. इनके इसी स्वभाव के कारण इनका आर्थिक और सामाजिक विकास नहीं हो पाता है. वहीं, जो लोग अपने आलस पर काबू पा कर कुछ कर जाते हैं, वे लाइफ में कुछ हासिल कर लेते हैं. समाज में अच्छी जिंदगी जीते हैं. 

लग्जरी चीजों के होते हैं शौकीन

शुक्र के प्रभाव के कारण इन जातकों को लग्जरी चीजों का शौक होता है. लग्जरी लाइफ जीना इन्हें पसंद होता है. मंहगी चीजें खरीदते हैं. जो कमाते हैं अपने पर खर्च कर देते हैं. बचत करने में इनका दिमाग कम चलता है. इसलिए लाइफ में कुछ सेविंग नहीं कर पाते और भविष्य में पछताते हैं. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news