Career line in hand: हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक, हाथ की हथेली आपके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आती है. भाग्य रेखा को किस्मत और नौकरी रेखा के नाम से भी जाना जाता है.
Trending Photos
Palm indicates career: अगर आप हस्तरेखा शास्त्र की थोड़ी सी भी समझ रखते हैं तो आप आसानी से हाथ की रेखाओं के जरिए अपने भविष्य की जानकारी निकाल सकते हैं. अगर आप अपने करियर को लेकर कुछ डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो आपको एक बार अपनी रेखाओं के बारे में जरूर जानना चाहिए. हथेली में शनि पर्वत का उभरना ये बयां करता है कि आपको अपने करियर में समस्या तो आएगी, लेकिन अगर सही क्षेत्र में काम करेंगे तो आपको सफलता भी मिलेगी. हथेली में सूर्य पर्वत का उठना भी बहुत कुछ बताता है. आप भी जान लीजिए आपकी हस्तरेखा आपको किस क्षेत्र में लेकर जाने वाली है.
हथेली में शनि पर्वत का उभरना
हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक शनि पर्वत, मध्यमा उंगली के नीचे स्थित होता है. जिन लोगों की हथेली में शनि पर्वत उभरा हुआ रहता है. ऐसे लोग जीवन में कई समस्याओं का सामना करते हैं. अगर ये लोग कॉन्ट्रैक्टर संबंधित काम करते हैं तो उन्हें सफलता हासिल करने में कामयाबी मिलेगी.
ये लोग करते हैं तरक्की और कमाते हैं धन
अगर एक भाग्यरेखा बुध पर्वत से और दूसरी रेखा बृहस्पति पर्वत की ओर जाती दिखती है तो इससे समझ आता है कि ऐसे लोग संचार और व्यापार में खूब तरक्की करेंगे और धन कमाएंगे. ऐसी स्थिति में इन लोगों को नौकरी में प्रोन्नति मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
सूर्य पर्वत का उठना
हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक, अनामिका उंगली के नीचे सूर्य पर्वत स्थित रहता है. जिनकी हथेली में सूर्य पर्वत उभरा रहता है. ऐसे लोग मेडिकल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
बुध पर्वत का उभरना
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, बुध पर्वत कनिष्ठा उंगली के नीचे स्थित होता है. जिन लोगों की हाथ रेखा पर बुध पर्वत उभरा हुआ रहता है. वे लोग व्यापार में अच्छा प्रॉफिट कमाते हैं. इन लोगों को बैंकिंग सेक्टर में भी ज्यादा सफलता हासिल होती है.
उठा है गुरु पर्वत
हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक, जिन लोगों के हाथ में गुरु पर्वत उठा रहता है. वे लोग सरकारी नौकरी और शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा मेडिकल, मैनेजमेंट जैसे सेक्टर में भी सफलता मिलती है. आपके हाथ में तर्जनी उंगली गुरु पर्वत के ठीक नीचे होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं