Love Marriage Line: 'Love Life' के बारे में बताती हैं हाथों की ये रेखाएं, जानें लाइफ में सच्चा प्यार मिलेगा या नहीं?
Advertisement
trendingNow11226841

Love Marriage Line: 'Love Life' के बारे में बताती हैं हाथों की ये रेखाएं, जानें लाइफ में सच्चा प्यार मिलेगा या नहीं?

Palmistry: ज्योतिष शास्त्र की तरह हाथों की लकीरें भी भी व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत ही बातें बताती हैं. भविष्य से लेकर स्वभाव आदि के बारे में जाना जा सकता है. आज हम जानेंगे व्यक्ति की लव लाइफ के बारे में. 

 

फाइल फोटो

Love Line In Hand: हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे जीवन में सच्चा प्यार मिले. ये प्रेम फिर माता-पिता से मिले या जीवनसाथी से मिले. हर व्यक्ति के हाथ में कुछ निशान और रेखाएं होती हैं, जो ये बताती हैं कि उसे जीवन में सच्चा प्यार मिलेगा या नहीं. आज हम हाथ की उन रेखाओं के बारे में जानेंगे, जो वैवाहिक जीवन के सफल होने का संकेत देती हैं. 

लव लाइफ के बारे में बताती हैं ये रेखाएं

- गुरु पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह प्रेम विवाह को दर्शाता है. अगर किसी जातक के हाथ में गुरु पर्वक पर क्रॉस का निशान होता है, तो उनका प्रेम विवाह होने के संकेत होते हैं. ऐसे निशान के लोगों का वैवाहिक जीवन सफल होता है और ताउम्र चलता है ये रिश्ता. 

 

ये भी पढ़ें- Tuesday Upay: नियमित रूप से मंगलवार को कर लें ये छोटा उपाय, बजरंगबली की कृपा से कट जाएंगे सारे संकट
 

- हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी जातक के हाथ में गुरु पर्वत का चिन्ह पर स्वास्तिक का निशान होने पर व्यक्ति प्रेम विवाह को लेकर ईमानदार होता है. ये लोग प्यार में कभी दिखावा नहीं करते. बल्कि पार्टनर के लिए सच्चा प्यार रखते हैं. 

- हाथों में उठा हुआ गुरु पर्वत और हृदय रेखा भी गुरु पर्वत तक पहुंचे, तो वे लोग प्रेम विवाह करते हैं. साथ ही, इन्हें विवाह में सफलता भी मिलती है. इतना ही नहीं, ये लोग अरेंज मैरेज में भी रिश्ता पूरे दिल से निभाते हैं. 

 

ये भी पढ़ें-  Vastu Tips: चकला-बेलन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, इस दिन खरीदना पड़ सकता है भारी, होता है अशुभ

 

- व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा के नीचे कई रेखाएं शाखाओं में विभाजित हो रही हों, तो ऐसे लोगों का भी प्रेम विवाह होता है. 

- हृदय रेखा से निकलकर कोई रेखा सूर्य रेखा तक जाती है, तो भी व्यक्ति का प्रेम विवाह होता है. ऐसे लोगों का कई परिस्थितियों में एक से ज्यादा विवाह भी हो सकता है. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

Trending news