Panchak Yog: आज से पंचक योग की शुरुआत हो जाएगी. आज शुभ कार्यों को निपटाने के लिए मात्र इतने बजे तक टाइम है. अगर नहीं निपटा पा रहे हैं तो समझें कि आपका काम अधूर रह सकता है.
Trending Photos
Panchak Yog: आज यानि कि 9 नवंबर 2024 से पंचक योग लग जाएगा. यह योग रात 11 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा. वहीं पंचक का अंत 14 नवंबर 2024 यानि कि गुरुवार के दिन तड़के सुबह 3 बजकर 11 मिनट पर खत्म हो जाएगा. इस बार पंचक करीब पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान सभी तरह के शुभ कार्यों पर रोक लग जाएंगे.
किसे कहते हैं पंचक योग
अलग-अलग नक्षत्रों के मेल होने से बनने वाले अलग तरीके के योग को पंचक कहते हैं. जब चन्द्रमा की स्थिति कुंभ और मीन राशि पर सवार होती है तो उस वक्त जो मुहूर्त बनता है उसे पंचक कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में पंचक के दौरान बननने वाले मुहूर्त को शुभ नहीं माना जाता है. इस समय जो भी मुहूर्त बनते हैं उसे अशुभ और हानिकारक माना जाता है.
पंचक आरंभ और अंत
पंचक आरंभ- नवंबर 9, 2024, शनिवार को 11:27 PM
पंचक अंत- नवंबर 14, 2024, गुरुवार को 03:11 AM
इन पांच नक्षत्रों के संयोग से पंचक
ज्योतिष शास्त्र की माने तो पांच नक्षत्रों के संयोग को पंचक कहा जाता है. इस माह पंचक बनाने वाले ये पांच नक्षत्र हैं- घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती शामिल है. अगर देखा जाए पंचक का स्वामी ग्रह कुंभ होता है और इसकी राशि मीन होती है. ऐसे में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पंचक में इन पांच नक्षत्रों की भी गणणा बहुत जरूरी मानी जाती है.
धार्मिक कार्य की नहीं होती है शुरुआत
धर्म शास्त्र को मानने वाले लोग जब भी कोई शुभ कार्य करते हैं तो वह इसके अंत और आरंभ की गणणा जरूर करते हैं. मान्यता के मुताबिक जब भी कोई शुभ कार्य की शुरुआत पंचक मुहूर्त में होती है वह सफल नहीं होता है. ऐसे में अगर आप ज्योतिष को मानते हैं तो किसी भी कार्य कोर करने से पहले धर्म के विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)