Panna Gemstone: किन लोगों के लिए पन्ना पहनना होता है शुभ? धारण करने से पहले जान लें विधि, फायदे और नुकसान
Advertisement
trendingNow12261811

Panna Gemstone: किन लोगों के लिए पन्ना पहनना होता है शुभ? धारण करने से पहले जान लें विधि, फायदे और नुकसान

Panna Pehanne ke Fayde: आज हम आपको पन्ना रत्न के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि पन्ना किन लोगों के लिए पहनना शुभ होता है और किन लोगों के लिए अशुभ. इसके अलावा पन्ना पहनने के फायदे और नकुसान के बारे में भी जानेंगे.

Panna Gemstone: किन लोगों के लिए पन्ना पहनना होता है शुभ? धारण करने से पहले जान लें विधि, फायदे और नुकसान

Panna Kisko Pehanna Chaiye: रत्न शास्त्र में प्रमुख तौर पर 9 रत्नों को वर्णन किया गया है. इन रत्नों का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. इन रत्नों को धारण करने से कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है. कोई भी रत्न धारण करने से पहले ज्योतिषी और विद्वानों की सलाह जरूर लेनी चाहिए. इसी के चलते आज हम आपको पन्ना रत्न के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लेख में हम जानेंगे कि पन्ना किन लोगों के लिए पहनना शुभ होता है और किन लोगों के लिए अशुभ. इसके अलावा पन्ना पहनने के फायदे और नकुसान के बारे में भी जानेंगे.

किसे पहनना चाहिए पन्ना?
रत्न शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न का संबंध बुध ग्रह से होता है. कन्या और मिथुन लग्न वालों के लिए ये रत्न लाभकारी माना जाता है. इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति पर बुध की महादशा या फिर अंतरदशा चल रही है तो पन्ना धारण कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों को पन्ना शुभ परिणाम देता है. मेष, कर्क और वृश्चिक वालों को पन्ना नहीं पहनना चाहिए.

पन्ना पहनने के फायदे
- रत्न शास्त्र के अनुसार पन्ना पहनने से व्यापार और नौकरी में उन्नति होती है.
आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए पन्ना पहनना लाभदायक माना जाता है.
मां-बेटे और बाप-बेटे के रिश्ते को मजबूत करने के लिए पन्ना धारण करना फायदेमंद होता है.
पन्ना पहनने से व्यक्ति की इमैजिनेशन पावर बढ़ जाती है.
लेखक, मीडियाकर्मी या फिर कलाकार के लिए पन्ना पहनना शुभ परिणाम देता है.
पन्ना पहनने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

यह भी पढ़ें: Apara Ekadashi 2024: कब है ज्येष्ठ महीने की पहली एकादशी? जान लें सही डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व

 

कैसे धारण करें पन्ना?
रत्न शास्त्र के अनुसार कम से कम 2 रत्ती का पन्ना धारण करना चाहिए. इसके अलावा पन्ना सोना या चांदी में जड़वा कर पहना जा सकता है. 
बुधवार के दिन हाथ की सबसे छोटी अंगुली यानी कनिष्ठा में पहनना चाहिए.
इसे धारण करने से पहले गंगाजल और गाय के कच्चे दूध में शुद्धिकरण जरूर करना चाहिए.
इसके बाद बुध के मंत्रों का जाप करें और अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर कर धारण कर लें.

(Disclaimer: कोई भी रत्न धारण करने से पहले ज्योतिषी और विद्वान से जरूर सलाह लें. यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news