Peepal Ka Ped: घर की छत या दीवार में पीपल उगने पर तुरंत हो जाएं अलर्ट, घर की बर्बादी का होता है संकेत; इन उपायों से पा लें मुक्ति
topStories1hindi1563857

Peepal Ka Ped: घर की छत या दीवार में पीपल उगने पर तुरंत हो जाएं अलर्ट, घर की बर्बादी का होता है संकेत; इन उपायों से पा लें मुक्ति

Peepal ko Hatane ke Upay: पीपल का पेड़ सनातन धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन अगर यह पेड़ कभी आपके घर की छत या दीवार में उग जाए तो आप क्या करेंगे. आज हम आपका यह असमंजस यहां दूर कर देते हैं. 

Peepal Ka Ped: घर की छत या दीवार में पीपल उगने पर तुरंत हो जाएं अलर्ट, घर की बर्बादी का होता है संकेत; इन उपायों से पा लें मुक्ति

Peepal Ke Ped ko Hatane ke Upay: पीपल के पेड़ को सनातन धर्म में बेहद शुभ माना गया है. कहा जाता है कि पीपल में सैकड़ों देवी-देवताओं का वास होता है. ये देवी-देवता विभिन्न जीवों के रूप में पीपल पर विराजते हैं और लोगों को अपना आशीर्वाद देते हैं. यही वजह है कि पीपल के पेड़ की पूजा होती है और इसे कभी काटा नहीं जाता. लेकिन अगर कभी घर की छत या दीवार पर पीपल का पेड़ उग जाए तो बड़ी मुश्किल हो जाती है. ऐसे हालात में समझ नहीं आता कि उस पेड़ को काटें या रहने दें. आज हम इसी असमंजस से आपको निजात दिलाने के लिए आप 4 विशेष उपाय बताने जा रहे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news