साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लग रहा है, लिहाजा इस राशि के जातकों के लिए तो यह समय बहुत सतर्क रहने का है. लेकिन इसके अलावा भी कुछ राशियों के जातकों को सावधानी बरतनी होगी.
यह चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लग रहा है और ग्रहण के समय कृतिका नक्षत्र भी रहेगा. लिहाजा इस नक्षत्र में जन्मे लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. चूंकि कृतिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं. लिहाजा उन सभी राशियों के जातकों को इस दौरान सतर्क रहना होगा, जिनके स्वामी सूर्य हैं.
सबसे ज्यादा असर वृषभ राशि पर रहेगा. वृषभ राशि के जातक इस दौरान दुविधा में रहेंगे, साथ ही उन्हें लेन-देन करते समय बहुत सतर्क रहना होगा. फैसले सोच-समझकर लें, वरना नुकसान हो सकता है.
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं, लिहाजा इस राशि के जातकों को इस दौरान बहुत बातचीत में बहुत ध्यान रखना होगा. वरना छोटी सी बात बड़ी बहस में बदल सकती है और मामला बिगड़ सकता है. खासतौर पर कार्यक्षेत्र में सतर्क रहें. शत्रु हावी रह सकते हैं. सेहत का भी ख्याल रखें.
19 नवंबर 2021 को चंद्र ग्रहण लगने के ठीक 15 दिन बाद 4 दिसंबर 2021 को साल का आखिरी और दूसरा सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है. इस तरह यह पूरा समय कुछ राशि वालों के लिए बेहद मुश्किल साबित होगा. ज्योतिष के मुताबिक चंद्र ग्रहण से लेकर सूर्य ग्रहण और उसके कुछ समय बाद तक इन 2 राशि वालों के लिए सावधानी बरतना ही बेहतर होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़