Guru Chandra Yuti: इस साल 22 मार्च 2023 को गजकेसरी योग बन रहा है. मीन राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से यह योग बनने जा रहा है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल का प्रभाव सभी राशियों में दिखाई देता है. वैसे ही गजकेसरी योग का असर सभी राशियों पर दिखेगा लेकिन कुछ विशेष राशि के जातक के लिए यह युति फलदायी साबित होगी. तो चलिए जानते हैं कि ये राशियां कौन सी हैं.
गजकेसरी राजयोग का शुभ प्रभाव कर्क राशि पर दिखेगा. इस दौरान आप करियर में अच्छा प्रदर्शन करेंग. आपके विदेश यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण है. जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. सरकारी नौकरी मिलने के भी योग बन रहे हैं. जो काम लंबे समय से अधूरे थे अब उन्हें पूरा करने का समय आ गया है.
धनु राशि के जातकों के लिए गुरु-चंद्र की युति का शुभ प्रभाव दिखाई देगा. इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं. मीडिया, ग्लैमर के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ हो सकता है. कोई नई डील पक्की हो सकती है, जो आपको भविष्य में बड़ा लाभ कराएगी.
गुरु और चंद्र की युति मीन राशि में हो रही है, इसलिए इस राजयोग का शुभ प्रभाव इस राशि के लोगों पर ही सबसे अधिक पड़ेगा. इस अवधि में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. रिश्ते बेहतर होंगे. जीवन में खुशहाली आएगी. आप परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़