Advertisement
trendingPhotos1117119
photoDetails1hindi

जीवन में खूब तरक्‍की करती हैं इन 5 राशि की लड़कियां, ऊंचा मुकाम पाकर करती हैं राज!

नई दिल्‍ली: खूब तरक्‍की करना और ऊंचा मुकाम पाना सबके वश की बात नहीं होती है. लेकिन कुछ लोगों में पैदाइशी तौर पर ऐसी खूबियां होती हैं, जो उन्‍हें हर काम में कामयाब बनाती हैं. इसमें उनकी किस्‍मत का भी बड़ा रोल होता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक 5 राशि की लड़कियां-महिलाएं अपने जीवन में खूब तरक्‍की करती हैं और ऊंचा मुकाम पाती हैं. ये लड़कियां जिस भी क्षेत्र में जाएं अपनी धाक जमा लेती हैं. 

मेष राशि की लड़कियां

1/5
मेष राशि की लड़कियां

मेष राशि की लड़कियों में यह खूबी होती है कि वे अपने करियर में आ रही हर चुनौती से निपटने का हौंसला रखती हैं. वे एक सच्‍चे योद्धा की तरह होती हैं. उनमें कमाल की लीडरशिप क्‍वालिटी होती है. ये लोग जॉब में रहें या बिजनेस में खूब कामयाब होती हैं. वे अपने जीवन में ऊंचा मुकाम पाती हैं. 

वृषभ राशि की लड़कियां

2/5
वृषभ राशि की लड़कियां

वृषभ राशि की महिलाएं खासी महत्‍वाकांक्षी और स्‍वप्रेरित होती हैं. वे खासी मेहनती भी होती हैं, लिहाजा जो तय कर लें, उसे हासिल करके ही रहती हैं. वे हर काम योजना बनाकर करती हैं. इनमें गजब का डेडिकेशन होता है और तनाव के बीच भी बुद्धिमत्‍ता से काम पूरा करने की काबिलियत होती है. वे हर काम को अच्‍छे तरीके से करने में भरोसा रखती हैं. उनकी ये खूबियां उन्‍हें जीवन में खूब सफलता दिलाती हैं. 

सिंह राशि की लड़कियां

3/5
सिंह राशि की लड़कियां

सिंह राशि की लड़कियों में कमाल की लीडरशिप क्‍वालिटी होती है. वे हमेशा लोगों के केंद्र में रहना पसंद करती हैं और हमेशा जीतना पसंद करती हैं. ये लड़कियां ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को भी चुनौती देने में पीछे नहीं हटतीं. साथ ही बड़े पदों की जिम्‍मेदारी आसानी से संभाल लेती हैं.

वृश्चिक राशि की लड़कियां

4/5
वृश्चिक राशि की लड़कियां

वृश्चिक राशि की लड़कियों के लिए उनके लक्ष्‍य बहुत महत्‍व रखते हैं. साथ ही उन्‍हें अपने जीवन में खूब सारा पैसा और अधिकार चाहिए होते हैं. वे आजादी से जिंदगी जीना पसंद करती हैं. उनमें सकारात्‍मक बदलाव लाने की ख्‍वाहिश होती है. 

कुंभ राशि की लड़कियां

5/5
कुंभ राशि की लड़कियां

 कुंभ राशि की लड़कियां बेहद रचनात्‍मक होती हैं. उनमें अच्‍छी तार्किक क्षमता और अलग हटकर सोचने की काबिलियत होती है. उनका विज्ञान की ओर भी अच्‍छा रुझान रहता है. वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेती हैं.    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़