Jaya Kishori view on marriage: मोटिवेशनल स्पीकर एवं मशहूर कथा वाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. जया किशोरी और छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra krishna shastri) की शादी को लेकर सोशल मीडिया में खूब अफवाह उड़ी थी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी इसे सिरे से खारिज कर चुके हैं. इसके बावजूद जया किशोरी की शादी की चर्चा लगातार हो रही है. वो धार्मिक पुस्तकों का हवाला देते हुए जीवन को आसान बनाने के उपाय बताती हैं. इन सबके बीच जया किशोरी ने शादी, लाइफ पार्टनर, नजर का दोष, चरित्र और संबंध बनाने और को लेकर बड़ी सीख दी है.
जया किशोरी ने अपनी कथाओं में शादी, चरित्र और जीवन में भगवान की भक्ति पर खूब रोशनी डालते हुए प्रवचन दिए हैं. उन्होंने प्रेम और प्यार में बड़ा बारीक अंतर समझाया है. जया किशोरी के मुताबिक जो खुद के पास जो भी है उसे दे देना, उसे प्यार कहते हैं. लेकिन जब हम खुद को अर्पण कर देते हैं, उसे प्रेम कहते हैं. चाहे वो रिश्तों में हो या भगवान में हो. अगर आप सच में चाहते हैं कि आपके रिश्ते हमेशा के लिए चलें तो आपको प्रेम की असली परिभाषा को समझ कर रिश्तों को निभाना सीखना होगा.
जया किशोरी ने अपनी कथा में एक बार अजामिल का वो प्रसंग सुनाया जो मनुष्य की दृष्टि से जुड़ा है. कन्नौज नगर में एक ब्राह्मण रहते थे. भगवान के बहुत बड़े भक्त थे. उनके एक बेटा था जिसका नाम था अजामिल. बालक जब बच्चे होते हैं तो उसे एक बात बारबार समझानी पड़ती थी. एक दिन उन्हे बच्चे का ध्यान नहीं रहा. बच्चा जंगल में चला गया. जहां उसने एक दंपत्ति को संभोग करते देख लिया. उसके मन में एक बुराई घर कर गई. बुराई पहले आंखों से प्रवेश करती है. आंख बिगड़ा तो सोंच बिगड़ी. सोंच बिगड़ी तो मन बिगड़ा. मन बिगड़ा तो चरित्र बिगड़ा, और चरित्र बिगड़ा तो समझो पूरा जीवन बिगड़ गया.
जया किशोरी ने आगे कहा कि एक अवगुण आ जाता है तो वो अपने भाई बंधुओं को ले आता है. फिर वो मदिरापान करने लगा. चोरी करने लगा. गलत स्त्रियों के साथ संग करने लगा. नशा करने लगा. गलत लोगों के साथ बैठने लगा. कुछ समय बाद उसके पिता की मृत्यु हो गई. सब काम खुला होने लगा. आजादी मिल गई. चोरियां डकैतियों में बदल गईं. सारे गलत काम उसी के घर में हो रहे थे. बड़ा महल खड़ा किया. सब गलत स्त्रियों को लेकर वो अपने घर आ गया. उसी शहर में एक श्रषि 100 साल की तपस्या करके उठे. वो नगर में आए लोगों से पूछा कि कोई ब्राह्मण है. मुझे एक रात बितानी है. कल मैं किसी और जगह चला जाऊंगा. लेकिन रात में ब्राह्मण के घर ही रुकूंगा.
तो लोगों ने कहा कि हैं तो एक ब्राह्मण लेकिन वो ब्राह्मण कहलाने लायक नहीं है. उसके कर्म बड़े खराब हैं. वहां ब्राह्मण का एक ही घर था अजामिल का. श्रषि बोले वो क्या करता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो कैसा भी हो वो उसके कर्म है. लोगों ने पता बताया श्रषि गए उससे पूछा कि एक रात बिताने के लिए कमरा मिल सकता है. उसने कहा रुक जाइए. सिद्ध श्रषि थे एक रात में उन्होंने समझ लिया. बुराई कैसे प्रवेश करती है. वो एक ही रात में सब कुछ जान गए. सुबह जाते समय उन्होंने अजामिल से कहा कि कुछ वरदान मांग लो. उसने कहा नहीं सब कुछ मेरे पास है. फिर भी नहीं मांगो तो उन्होंने कहा कि चलो वरदान न लो पर मेरी एक बात मान लो तुम्हारी स्त्री दसवें गर्भ से है, तो तुम एक काम करना अपनी पत्नी से जब तुम्हे पुत्र पैदा हो तो तुम उसका नाम नारायण रखना.
अजामिल ने कहा ठीक है. श्रषि चले गए. आगे जैसा श्रषि ने कहा वैसा हुआ. पुत्र का नाम अजामिल ने नारायण रखा. क्योंकि वो घर का सबसे छोटा बालक है. तो उसके मुख में बस एक ही नाम. नारायण. सुबह शाम दिन रात बस नारायण. ये करो. वो करो. ये खाओ. ऐसा करो. ऐसा करते करते उसका बेटा नारायण बड़ा हो गया. एक दिन जब उसके जीवन का समय पूरा हुआ तो यमदूत लेने आए. अजामिल डर गया. वो जोर से चिल्लाया. नारायण मुझे बचाओ. उसने अपने बेटे को आर्त स्वर में पुकारा नारायण बचाओ. नारायण आ जाओ. उसका कहना था कि क्षीरसागर में भगवान विष्णु ने अपने दूतों को कहा मेरा कोई भक्त संकट में है उसे बचाओ. फौरन श्री हरि विष्णु के दूत पहुंचे और यमदूत उसके प्राण छोड़कर चले गए.
इसके बाद यमराज फौरन विष्णु जी के पास आए और बोले कि भगवन आपके भक्त के प्राणों का समय पूरा होता है तो मैं नहीं जाता तो मैं नहीं जाता, पर अजामिल जैसे पापी के लिए आपके पार्षद क्यों आए. तब भगवान ने कहा कि जो मेरा नाम अंतिम समय पर लेता है वो नर्क में नहीं जाता. यमराज ने कहा भगवान वो अपने बेटे को बुला रहा था. तब भगवान ने कहा कि चाहे बेटा समझकर या कुछ भी समझकर जो मेरा नाम लेता है वो बच जाता है. इस कथा के माध्यम से जया किशोरी ने बताया कि नजर बिगड़ी सब बिगड़ा.
अपनी अगली कथा में जया किशोरी ने पति-पत्नी के अंतरंग रिश्तों के बारे में एक और कथा सुनाते हुए क्या कहा, आइए जानते हैं. जया किशोरी ने कथा सुनाते हुए कहा, 'राजा परीक्षित ने शुकदेव महाराज से कहा आप मुझे नरसिंह अवतार की कथा सुनाइए. राजा दक्ष की कन्या दिति अपने पति कश्यप श्रषि के पास शाम का समय था तब वो पुत्र की कामना से संतान की कामना से उनके पास आती हैं. क्योंकि संतान चाहिए पति ने कहा ये समय सही नहीं है. क्योंकि शाम का समय पूजा पाठ के लिए होता है. उस समय शाम के करीब 5.30 बजे और 6 बजे के बीच जिसे गोधूलि बेला कहते हैं. वो समय पूजा करने के लिए होता है. भगवान का ध्यान करने को होता है. उस समय संबंध नहीं बनाने चाहिए.'
आगे उन्होंने कहा, 'शाम को हमेशा पूजा पाठ यान संध्या करनी चाहिए. क्योंकि उस समय भगवान कृष्ण गैया चराकर घर लौटते थे तो शाम के समय का अंदाजा लगाने के लिए उस समय गायों के खुरों की धूल उड़ती थी. तो उसे गौधूली कहते थे. कृष्ण आते तो यशोदा मैया उनको लाड़ चाव करती थीं. तो जो लो घर में लड्डू गोपाल रखते हैं. वो जानते हैं कि उस समय भगवान घर लौटते हैं तो उन्हें भोग लगाते हैं. यानी वो समय भगवान कृष्ण की आरती और पूजा का होता है. दूसरी वजह भगवान शिव और पार्वती इसी समय रोज महादेव जी और पार्वती माता पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं. रोज तो माना जाता है कि इस समय पूजा पाठ होना चाहिए. यानी संबंध बनाने के लिए शाम का समय उचित नहीं है. लेकिन श्रषि की पत्नी नहीं मानीं.'
तो बिना इक्षा के उन्होंने पत्नी की बात पूरी की. श्रषि फिर से नहा धोकर पूजा पाठ में लग जाते है. तब उनकी पत्नी को लगा कि श्रषि नाराज हो गए हैं तो वो भी पवित्र होकर गईं और पूछा कि आप नाराज क्यों हो रहे हैं मैंने जो कुछ किया आपका वंश चलाने के लिए किया. आपके ऐसा यशस्वी पुत्र होगा. तो उन्होंने कहा कि हर काम का अपना समय होता है. गलत समय में किया गया काम गलत परिणाम देता है. हमने गलत समय में कार्य किया है. इसलिए उसका परिणाम सही नहीं होगा. एक नहीं दो पुत्र होंगे. जुड़वा होंगे. दोनों बुरा काम करेंगे राक्षस होंगे. वो राक्षस थे हिरणाक्ष्य और हिरणाकश्यप. तो भला कौन सी माता चाहेगी कि उसके पुत्र राक्षस बनें.
तब श्रषि की पत्नी रोने लग जाती हैं वो कहती हैं कि मेरी कोई भावना गलत नहीं थी. मैने तो सिर्फ अपने लिए संतान चाहती थी. वो रोने लगती हैं, प्रायश्चित करती हैं तो श्रषि कहके हैं कि अब जो हो गया उसे तो मैं नहीं टाल सकता लेकिन क्योंकि तुमने अपनी गलती मानी है तो तुम्हारा जो पौत्र होगा वो भगवान का भक्त होगा. भगवान का बड़ा लाड़ला होगा. वो छोटा सा बालक होगा लेकिन बड़े बड़े भक्तों में उसका नाम लिया जाएगा और वो कौन थे भक्त प्रहलाद. जिनकी रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने लिया था नरसिंह अवतार.
मैं आपको हमेशा कहती हूं कि शादी एक टू डू लिस्ट हो गई है. कि उम्र हो गई है कि चलो अब कर लेते हैं. मैने कहा नहीं मैने कहा शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. और इसे अगर बहुत आसान शब्दों में बताया जाए कि तो एक व्यक्ति के साथ आपको आगे के 50-60 साल एक कमरे में रहना है. ये तो शादी बहुत सोचसमझकर होनी चाहिए.
जया के सोशल मीडिया पर करोंड़ों में फॉलोवर्स हैं. वहीं, सोशन मीडिया के जरिए ही जया किशोरी काफी सुर्खियों में भी रहती है. फेसबुक पर उनके करीब एक करोड़ तो इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 5 मिलियन यानी पचास लाख लोग फॉलो करते हैं.
जया किशोरी अक्सर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ भजन और गीता का पाठ भी किया करती थीं. कथा करने के अलावा उनकी कमाई यूट्यूब वीडियोज और एल्बम्स से भी होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ रुपये है.
एक इंटरव्यू के दौरान जया ने बताया था कि वो आगे और पढ़ाई करना चाहती हैं. इसके अलावा सबसे जया की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने कक्षा 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही श्रीमद्भागवत कथा याद कर ली थी.
जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था. जया एक ब्राह्मण परिवार से हैं. उन्होंने बचपन से ही भजन गाना शुरू कर दिया था. जया किशोरी कुछ इंटरव्यू में बता भी चुकी हैं कि उनके बाबा-दादी ने उन्हें भजन गाना सिखाया था. जया किशोरी (Jaya Kishori) भगवान कृष्ण की परम भक्त हैं और वह भगवान कृष्ण को ही अपना पहला प्यार मानती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़