काजल या सुरमा दो तरह का होता है. एक होता है उजला और दूसरा काला. काले सुरमा को काजल कहा जाता है. आमतौर पर काजल आंखों और चेहरे की खूबसूरती बढ़ाता है. साथ ही आंखों से संबंधित कई तरह की बिमारियों का भी उपचार करता है. इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में काजल के टोटकों के बारे में बताया गया है. दरअसल काजल के टोटके कई प्रकार की समस्याओं से निजात दिलाते हैं. साथ ही नौकरी रोजगार में भी तरक्की में भी अचूक होता है. जानते हैं काजल के 5 टोटके.
अगर परिवार में कलह रहता है तो इसे दूर करने के लिए शनिवार की सुबह काले कपड़े में जटे वाले नारियल को लपेट दें. इसके बाद इस पर काजल की 21 बिंदी लगा दें. इसके बाद इसे घर के बाहर लटका दें. इससे घर में बेवजह कलह नहीं होगा. साथ ही घर के मुखिया की तरक्की होती रहेगी.
बच्चों के नजर दोष से बचाने के लिए आंखों के अलावा पैर के तलवे, कान के पीछे या माथे की कपाल रेखा पर काजल का टीका लगाएं.
काला सुरमा किसी शीशी में लेकर अपने ऊपर से उतारकर किसी खाली जमीन में गाड़ दें. इस टोटके से घर में शनिदेव की शुभ दृष्टि रहती है. ऐसा शनिवार के दिन करना अच्छा होता है.
अगर कुंडली का मंगल अशुभ प्रभाव दे रहा है तो इसे दूर करने के लिए काला सुरमा आंखों में लगाएं. इसके मांगलिक दोष से धीरे-धीरे निजात मिल जाता है.
अगर नौकरी जाने के खतरा है या ट्रांसफर रुकवाना चाहते हैं तो ऐसे में डली वाला 5 ग्राम सुरमा लेकर किसी सुनासान जगह पर गाड़ दें. जिस औजार के जमीन खोदी गई उसे घर न लाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़