Advertisement
trendingPhotos969604
photoDetails1hindi

Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर 474 साल बाद बना ऐसा महासंयोग, जानें सभी राशियों पर कैसा होगा असर

22 अगस्‍त को पूरा देश रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का पर्व मनाएगा. सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा (Sawan Month Purnima) पर मनाए जाने वाला रक्षाबंधन का त्‍योहार इस बार बेहद खास होने जा रहा है. इस दिन ऐसा महासंयोग (Mahasanyog) बन रहा है, जो करीब 500 साल बाद बना है. इस बार रक्षाबंधन के दिन धनिष्ठा नक्षत्र (Dhanishta Nakshatra) होगा, गुरु और चंद्रमा एक ही राशि कुंभ में रहकर गज केसरी योग (Gaj Kesari Yog) बनाएंगे. वहीं सूर्य मंगल और बुध के साथ सिंह राशि में रहेंगे. ग्रहों का ऐसा शुभ और फलदायी महासंयोग इससे पहले 11 अगस्‍त 1547 में बना था. अब 474 साल के बाद बना यह महासंयोग सभी 12 राशियों पर बहुत अहम असर डालेगा. 

मेष

1/12
मेष

करियर अच्‍छा रहेगा. धन-लाभ होगा. आपका आकर्षण और कम्‍युनिकेशन अच्‍छा रहने से कई काम बनेंगे. घर-परिवार, दोस्‍तों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा. 

वृषभ

2/12
वृषभ

इस राशि के जातकों को कामों में सराहना मिलेगी. कोई नया काम शुरू हो सकता है. अच्‍छा तोहफा मिल सकता है. माता-पिता की ओर से कोई खास खुशी मिल सकती है. किस्‍मत का साथ मिलेगा. 

मिथुन

3/12
मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह महासंयोग बेहद शुभकारी है. उन्‍हें रक्षाबंधन से लेकर अगले 3 दिन तक इसका लाभ मिलेगा. अचानक पैसा मिलेगा. समस्‍याएं दूर होंगी. घर-परिवार में यदि कोई समस्‍या चल रही थी तो अब वो भी दूर हो जाएगी. यात्रा कर सकते हैं. 

कर्क

4/12
कर्क

धन के लिहाज से अच्‍छी स्थिति बनेगी, जो बड़ा लाभ करा सकती है. करियर और घर दोनों जगह व्‍यस्‍तता रहेगी, इससे थकान हो सकती है. नया काम करने से पहले अनुभवी लोगों से सलाह ले लें. 

सिंह

5/12
सिंह

इस राशि के लोगों पर शत्रु हावी रहेंगे. विवादों या तर्क-वितर्क से दूर रहना ही उचित होगा. घर में यदि कोई बीमार था, तो अब वह बेहतर होने लगेगा. संतान की ओर से सुखद समाचार या खुशी मिल सकती है. 

कन्या

6/12
कन्या

इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में उम्‍मीद से ज्‍यादा फायदा मिलेगा. थोड़ी सी मेहनत से काफी पैसा मिल सकता है. मनपसंद नौकरी मिल सकती है. महिलाएं नया काम शुरू करना चाहें तो उनके लिए बहुत शुभ समय है. 

तुला

7/12
तुला

कामकाज के मामले में स्थिति ठीक रहेगी. कामकाज ज्‍यादा रहेगा. भाग्‍य का साथ मिलेगा. कहीं से धन लाभ हो सकता है. किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं या कई लोगों से मुलाकात हो सकती है, जो फायदेमंद रहेगी. 

वृश्चिक

8/12
वृश्चिक

कामों को लेकर सतर्क रहें, वरना मुश्किल में फंस सकते हैं. तारीफ सुनने को मिलेगी. सेहत ठीक रहेगी. नए मौके मिल सकते हैं. 

धनु

9/12
धनु

करियर में अच्‍छा समय आने वाला है, जो आपको पिछले दिनों में की गई मेहनत का फल दिलाएगा. व्‍यस्‍तता रहेगी लेकिन आप सारे काम अच्‍छे से कर लेंगे. घर-परिवार का सहयोग मिलेगा. निवेश कर सकते हैं. 

मकर

10/12
मकर

लंबे समय से चली आ रही पैसे की समस्‍या से निजात मिलने का समय आ गया है. संपत्ति भी बढ़ेगी. बड़ी सफलता मिल सकती है. परिवार में खुशियां रहेंगी. 

कुंभ

11/12
कुंभ

समय अच्‍छा रहेगा. धन लाभ होगा. काम अच्‍छे से और समय पर पूरे होंगे. कारोबारियों को बड़ी सफलता मिल सकती है. अविवाहितों की कहीं बात बन सकती है. 

मीन

12/12
मीन

विवाद से बचें. बातचीत में कड़वाहट लाने से बचें. धैर्य रखें जल्‍दी ही समय बदलेगा. कोई काम बनेगा. यात्रा कर सकते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़